सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर गोली चली थी. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 28 लोग घायल हो गए थे. इन पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा उम्भा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उन लोगों को हर तरह से मदद करने और साथ खड़े होने की बात कही.
- सोनभद्र पहुंचे कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को परेशान किया जा रहा है.
- डी राजा अपनी पार्टी के नेताओं के साथ पीड़ितों से मिलने उम्भा गांव पहुंचे थे.
- इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर तरह से मदद करने की बात कही.
हम लोग हमेशा गरीबों के लिए लड़ते रहे हैं. यह बीजेपी शासित राज्यों में गरीबों और आदिवासियों को परेशान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री यूपी से चुने जाते हैं. इसके बावजूद यहां पर आदिवासी और गरीब सुरक्षित नहीं हैं.
-डी राजा, राष्ट्रीय महासचिव, सीपीआई