ETV Bharat / state

सोनभद्र: प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन के नाम पर हो रही पैसों की वसूली - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर कनेक्शन देने पर फर्जीवाड़ा और धन वसूली का मामला सामने आया है. गैस एजेंसी के संचालक गांव में दलाल रख कर प्रति गैस सिलेंडर 800 रुपया वसूली करा रहे हैं.

सोनभद्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर कनेक्शन देने पर फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में सरकार नई- नई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के 8 अति पिछड़े जनपद को बाहर निकालने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के शागिर्द पूरी मेहनत पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. सोनभद्र के ग्राम पंचायत सेमिया के छितिकपुरवा टोला में आए दिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर कनेक्शन देने पर फर्जीवाड़ा और धन वसूली की जाती है.

लोगों से बातचीत

जानिए पूरा मामला:

  • मामला सोनभद्र के ग्राम सेमिया के छितिकपुरवा टोला क्षेत्र का है.
  • निःशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है.
  • गैस एजेंसी के संचालक गांव मे अपना दलाल रख कर प्रति गैस सिलेंडर 800 रुपया वसूली करा रहे हैं.
  • कनेक्शन देने के नाम पर पैसे वसूल रहे युवक को पकड़ लिया गया है.
  • निःशुल्क गैस कनेशन योजना में लोगों से 800-800 रुपये, यानी कुल 52 हजार रुपया 60 व्यक्तियों से जमा कराया गया था.
  • सभी लोगों का निःशुल्क सिलेंडर वापस लौटा दिया गया है.
  • साथ ही जिन लोगों का पैसा बाकी है, उनका पैसा वापस करने और गैस वितरित करने का निर्देश दिया गया है.
  • इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को फोन कर मामलें की जानकारी दी.
  • गांव में सावित्री देवी के आने की सूचना पर गाड़ी वाहक भागने की फिराक में थे.
  • लेकिन सावित्री देवी और ग्रामीणों द्वारा गाड़ी रोकवा कर गांव में बुलाया गया.


प्रकरण की जानकारी नोडल अधिकारी उज्ज्वला अजय कुमार द्विवेदी को दे दी गयी है, उसमें उचित कार्यवाई की जा रही है.
-राकेश कुमार त्रिपाठी, जिलापूर्ति अधिकारी

इस पूरे मामलें की शिकायत जिम्मेदार विभाग,संबंधित एजेंसी के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी को किया गया है. साथ ही मांग किया गया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले गैस एजेंसी के खिलाफ, उनका लाइसेंस निरस्त कर व जेल भेजने की कार्रवाई किया जाय
-सावित्री देवी,समाज सेविका

सोनभद्र: जिले में सरकार नई- नई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के 8 अति पिछड़े जनपद को बाहर निकालने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के शागिर्द पूरी मेहनत पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. सोनभद्र के ग्राम पंचायत सेमिया के छितिकपुरवा टोला में आए दिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर कनेक्शन देने पर फर्जीवाड़ा और धन वसूली की जाती है.

लोगों से बातचीत

जानिए पूरा मामला:

  • मामला सोनभद्र के ग्राम सेमिया के छितिकपुरवा टोला क्षेत्र का है.
  • निःशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है.
  • गैस एजेंसी के संचालक गांव मे अपना दलाल रख कर प्रति गैस सिलेंडर 800 रुपया वसूली करा रहे हैं.
  • कनेक्शन देने के नाम पर पैसे वसूल रहे युवक को पकड़ लिया गया है.
  • निःशुल्क गैस कनेशन योजना में लोगों से 800-800 रुपये, यानी कुल 52 हजार रुपया 60 व्यक्तियों से जमा कराया गया था.
  • सभी लोगों का निःशुल्क सिलेंडर वापस लौटा दिया गया है.
  • साथ ही जिन लोगों का पैसा बाकी है, उनका पैसा वापस करने और गैस वितरित करने का निर्देश दिया गया है.
  • इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को फोन कर मामलें की जानकारी दी.
  • गांव में सावित्री देवी के आने की सूचना पर गाड़ी वाहक भागने की फिराक में थे.
  • लेकिन सावित्री देवी और ग्रामीणों द्वारा गाड़ी रोकवा कर गांव में बुलाया गया.


प्रकरण की जानकारी नोडल अधिकारी उज्ज्वला अजय कुमार द्विवेदी को दे दी गयी है, उसमें उचित कार्यवाई की जा रही है.
-राकेश कुमार त्रिपाठी, जिलापूर्ति अधिकारी

इस पूरे मामलें की शिकायत जिम्मेदार विभाग,संबंधित एजेंसी के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी को किया गया है. साथ ही मांग किया गया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले गैस एजेंसी के खिलाफ, उनका लाइसेंस निरस्त कर व जेल भेजने की कार्रवाई किया जाय
-सावित्री देवी,समाज सेविका

Intro:Slug-up_son_1_ujjvala ke nam par vashuli_vis & byte_up10041

Anchor- एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार नई- नई योजनाओं के माध्यम से जनपद सोनभद्र को प्रदेश के 8 अति पिछड़े जनपद से बाहर निकलने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ सरकार के शागिर्द पूरी मेहनत पर पानी फेरने में लगे है।
सोनभद्र के विकास खण्ड चोपन इलाके के ग्राम पंचायत सेमिया के छितिकपुरवा टोला के सैकड़ों ग्रामीणों से आये दिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर कनेक्शन देने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा व धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है। निःशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। गैस एजेंसी के संचालक गाँव मे अपना दलाल रख कर प्रति गैस सिलेंडर 800 रुपया वसूली करा रहे है।


Body: Vo1- सोनभद्र के विकास खण्ड चोपन इलाके के ग्राम पंचायत सेमिया के छितिकपुरवा टोला के सैकड़ों ग्रामीणों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर कनेक्शन देने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा व धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को फोन से पूरे मामलें की जानकारी दिया,तो सावित्री देवी तत्काल मौके पर पहुच गई। गाँव मे सावित्री देवी के आने की सूचना पर गाड़ी वाहक भागने की फिराक में था, लेकिन सावित्री देवी व ग्रामीणों द्वारा गाड़ी रोकवा कर गाँव मे बुलवाया गया
। कनेक्शन देने के नाम पर पैसे वसूल रहे युवक को पकड़ लिया गया, और घंटो मामलें की जानकारी लेने के बाद,जो सच्चाई सामने आई वह बेहद चौकाने वाली थी। क्योकि निःशुल्क बाटे जाने वाले गैस कनेशन योजना में लोगों से 800-800 रुपया यानी कुल 52 हजार रुपया 60 व्यक्तियों से रुपया जमा कराया गया था। जिसे वापस लौटा दिया गया।वही सभी लोगों का निःशुल्क सिलेंडर वितरण भी कराया गया। साथ ही जिन लोगो का पैसा बाकी है, उन सभी लोगों का पैसा वापस करने व गैस वितरण करने को निर्देश दिया गया।निःशुल्क गैस व पैसा वापस पाने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने काफी आशीर्वाद दिया।मौके पर प्रमिला,अनिता,मानवती, सरिता,नगेसरी, धनवंती, निर्मला पार्वती, कलुई, सुभागी,हीरावती,निर्मला,रीता,सुमतिबबीता, कबूतर, संगीता अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Vo2-इस मामले में सावित्री देवी ने कहा कि इस पूरे मामलें की शिकायत जिम्मेदार विभाग,संबंधित एजेंसी के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी को किया गया है। साथ ही यज़ मांग किया गया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले गैस एजेंसी के खिलाफ, उनका लाइसेंस निरस्त कर व जेल भेजने की कार्यवाही किया जाय।

Byte-सावित्री देवी(समान सेविका)

Conclusion:Vo3-वही इस पूरे मामले पर जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा कि प्रकरण की जानकारी नोडल अधिकारी उज्ज्वला अजय कुमार द्वीवेदी को दे दी गयी है।उसमें उचित कार्यवाई की जा रही है।

Byte-राकेश कुमार त्रिपाठी(जिलापूर्ति अधिकारी)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.