सोनभद्र: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक 670 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गये हैं. इसमें से 538 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. 538 में से 3 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. संक्रमितों को जिला प्रशासन की तरफ से तत्काल मिर्जापुर मंडल स्तर पर बनाये गये हॉस्पिटल में भेज दिया गया. हालांकि अभी भी 132 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. कोविड-19 के लिये रोकथाम के हर संभव प्रयास किये जा रहे है. जिला प्रशासन का कहना है कि कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है. हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. टेलीकम्युनिकेशन सेवायें जारी है, जिसके माध्यम से लोग दिक्कत होने पर डाक्टरों से सलाह ले रहे हैं. सभी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक पूरी सतर्कता के साथ मरीजों का इलाज कर रहे है. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि अभी तक कुल 670 लोगों का सैंपल जांच के लिये भेजा गया है. इसमें से 538 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. 535 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. संक्रमितो में दो सगे भाई बहराइच और एक व्यक्ति फिरोजाबाद का रहने वाला था. ये प्रवासी श्रमिक थे. ये श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के मेहसाणा से आये हुये थे. सभी तीनों लोगों को मिर्जापुर मंडल स्तर पर बनाये गये हॉस्पिटल L-1 में शिफ्ट कर दिया गया है. संक्रमितों का इलाज चल रहा है. अभी 132 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.