सोनभद्र: जनपद के पिपरी स्थित रिहन्द बांध के सिविल खंड में सिंचाई विभाग में ठेकेदारी करने वाले ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग के अभियंता पर भुगतान के बदले कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. ठेकेदारों का आरोप है कि अधिशासी अभियंता दो साल से अधिक समय से भुगतान नही कर रहे हैं और भुगतान के बदले 40 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं.
ठेकेदार तेज बहादुर सिंह का कहना है कि दो-तीन साल से हमारा भुगतान सही से नहीं हो रहा है. कार्य कर रहा हूं. लगभग ढाई साल से पैसे आकर पड़े हुए हैं. विभाग अपने हिस्से की बात करता है. हम लोग उसका विरोध करते हैं, इसलिए भुगतान नहीं हो रहा है.
तेज बहादुर ने बताया कि विभाग के अभिकारी 35 से 40% कमीशन की बात करते हैं. भुगतान नहीं कर रहे हैं. हम लोगों के बच्चे भूखे मर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में डीएम और एसपी से शिकायत भी की गई थी. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अपने लोगों का भुगतान कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:-सीतापुर: CAA के विरोध के बाद पटरी पर लौटा जनजीवन, बाजारों में बढ़ी रौनक
ठेकेदारों का कहना है कि हम लोग 1995 से पंजीकृत ठेकेदार के तौर पर कार्य कर रहे हैं, जबसे अजय कुमार पांडे आए हैं तब से ज्यादा दिक्कत हो रही है. जब हम 12 तारीख को उनसे मिलने गए तो उन्हें पेमेंट करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि समय बदल गया है. 40% एडवांस जब तक नहीं मिलेगा तब तक आप लोगों का कोई काम नहीं होगा.
कुछ ठेकेदार हमारे पास आए थे. उन्होंने बताया कि लंबे समय से पेमेंट लंबित है और विभाग के अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. मैंने एडीएम को जांच सौंपी है. जैसे जांच रिपोर्ट आ जाती है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-एस. राजलिंगम ,जिलाधिकारी