सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को मजदूरी के दौरान एक मजदूर छत पर काम कर रहा था. घर की छत के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हुआ था. काम करने के दौरान जब मजदूर ने अपना हाथ ऊपर उठाया, तो वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी. मृतक मजदूर की पहचान रॉबर्ट्सगंज के सेमरी गांव निवासी विमलेश गुप्ता के रूप में की गई.
ईंट फेंकने के लिए हाथ उठाने पर हुआ हादसा
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बरकरा गांव में शनिवार को एक घर पर निर्माण का कार्य चल रहा था. घर की छत के ऊपर से हाईटेंशन तार की लाइन गयी हुई थी. मौके पर काम कर रहे एक अन्य मजदूर राजकिशन ने बताया कि जैसे ही मृतक विमलेश गुप्ता ने ईंट फेंकने के लिए अपने दोनों हाथ ऊपर उठाए. उसका हाथ तार से छू गया. जैसे ही वह तार की चपेट में आया, तो वह अचेत होकर गिर गया. घटना के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक के परिजनों ने अभी तक नहीं दिया तहरीर
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक मजदूर के परिजनों ने अभी तक घटना के संबंध में कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी है. उनका कहना है कि तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.