सोनभद्र: पहाड़ी जंगली एरिया होने की वजह से सोनभद्र में कनेक्टिविटी की काफी समस्या है. यहां 19 मई को होने वाले मतदान के लिए 1,475 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन ने 38 ऐसे बूथों को चिन्हित किया है, जहां पर कम्युनिकेशन की सुविधा नहीं उपलब्ध है. वहां पर न तो फोन काम करते हैं और न ही वायरलेस सेट. इसके लिए प्रशासन ने मतदान के दिन कम्युनिकेशन के लिए विशेष हैंडहोल्ड सेटों की व्यवस्था की है.
क्या है समस्या
- जनपद सोनभद्र के 52% भूभाग पर वन और पहाड़ हैं.
- इसकी वजह से जनपद के सुदूर क्षेत्रों में कम्युनिकेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
- वहां न तो कोई नेटवर्क काम करता है और न ही टेलीफोन.
पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के अनुसार, 38 ऐसे पोलिंग सेंटर हैं, जहां कम्युनिकेशन नहीं हो पाता. जहां पर फोन और वायरलेस काम नहीं करते. वहां पर हमारी तरफ से हैंडहेल्ड कम्युनिकेशन सेट उपलब्ध किए जाएंगे. दो कॉन्सटेबल इस सेट के साथ उपलब्ध रहेंगे और कंट्रोल रूम को सारी जानकारी देते रहेंगे.