सोनभद्र: जिला संयुक्त अस्पताल सोनभद्र में तीन जिलों मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के पुलिस के मामले में मेडिकल का एक्सरे होता है. पांच प्रदेशों से आक्षादित जनपद होने के करण यहां के भी मरीज आते हैं. विगत चार-पांच महीने से डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को वापस प्राइवेट अस्पतालों या वाराणसी जाना पड़ता है. समस्या को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीएमएस को ज्ञापन सौंपा और इसे तत्काल सुधारने की मांग की.
चार महीनों से खराब पड़ी एक्सरे मशीन
- युवा कांग्रेसियों ने सीएमएस को ज्ञापन देते हुए जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
- उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लगा डिजिटल एक्सरे मशीन चार माह पूर्व आग लगने से जल गया.
- जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन जलने से प्राइवेट डिजिटल एक्सरे वाले फल फूल रहे हैं.
- जिला अस्पताल आने वाले मरीजों की सही ढंग से देखभाल नहीं होती है और उनकी जेब भी काट ली जाती है..
- करोड़ों रुपये खर्च कर पीछे बनाए गए सौ बेडों के अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की.
- उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे.
- आंदोलन के लिए जिला प्रशासन और सीएमएस जिम्मेदार होंगे.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, नसबंदी के बाद जमीन पर लिटाया
एक्सरे मशीन खराब होने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है जो जल्द ही सही कर दी जाएगी. कुछ पार्ट्स खराब हो गए थे जिसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है. मरीजों के जेब कटने के मामले पर बताया कि परिषर में ही पुलिस चौकी की व्यवस्था करा दी गयी है, वह समस्या भी जल्द ही खत्म हो जाएगी.
डॉ. पीबी गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला संयुक्त अस्पताल