सोनभद्र: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर घोरावल थाना इलाके उम्भा गांव में आ रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, साथ ही आदिवासियों को विभिन्न योजनाओं और जमीन वितरण का प्रमाण पत्र भी देंगे.
- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सुबह राजकीय हेलीकॉप्टर से 9:25 पर लखनऊ से सोनभद्र के लिए रवाना होंगे.
- 10:50 पर कुंभा पहुंचेंगे जहां हेलीकॉप्टर से उतरकर कार से 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
- मुख्यमंत्री गोलीकांड में पीड़ित परिजनों को जमीन वितरण का प्रमाण पत्र वितरण करेंगे.
- जिले में 340 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे.
- मुख्यमंत्री योगी एक घंटे कुंभा में रहेंगे इसके बाद 12:05 पर हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-प्रियंका आज फिर पहुंची सोनभद्र, राजनीति गर्माने के आसार
मुख्यमंत्री 340 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे. जिले के विकास कार्य की योजनाओं का जायजा लेंगे.
-अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी