सोनभद्र : मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत बेहतर काम करने पिछले 2 वर्षों में आडिट का नियम अनुसरण करने वाली ग्राम पंचायत का चयन किया जाता है. साथ ही ग्राम पंचायतों को ओडीएफ भी होना चाहिए. इन नियमों को पूरा करने पर मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत जिले में एकमात्र ग्रामपंचायत जिगना का चयन हुआ है. शासन ने विकास सहित अन्य मांगों पर खरे उतरने पर जिगना ग्राम पंचायत को विकास के लिए निर्धारित मानक से 12 लाख रुपये की अतिरिक्त की धनराशि देने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें : UP के 5 जिलों में लॉकडाउन लगाने का कोर्ट का आदेश, सरकार ने किया इंकार
शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खर्च करेगी धनराशि
जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि जिगना ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत चुना गया है. इस पुरस्कार के तहत ग्राम पंचायत को विकास के लिए 12 लाख की अतिरिक्त धनराशि शासन द्वारा दी जाएगी. इस धनराशि को विभिन्न मदों में शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा खर्च किया जाएगा. बताया कि कुल मिलाकर 40 बिंदुओं पर ऑनलाइन रिपोर्ट भरी गई थी जिसके आधार पर ग्राम पंचायत को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. बता दें कि सोनभद्र जिले से वित्तीय वर्ष 2020 - 2021 में 5 ग्राम पंचायतों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें से जिगना ग्राम पंचायत का चयन हुआ है.