ETV Bharat / state

सोनभद्र में पशु तस्करों ने पिकअप से सिपाही को मारी टक्कर, हालत गंभीर - cattle smuggler in sonbhadra

सोनभद्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने लोहे के बैरिकेडिंग में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में एक सिपाही और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया
एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:09 PM IST

एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया.

सोनभद्रः रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए बैरिकेडिंग लगाया था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पशु तस्करों की पिकअप गाड़ी ने बैरिकेडिंग में टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से बैरिकेडिंग के पास खड़े एक सिपाही और एक मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद घायल सिपाही को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 5 बजे के लगभग रोजाना की तरह पशु तस्करों की गाड़ियां तेज रफ्तार से आ रही थी. रायपुर थाने में तैनात सिपाही संदीप सिंह (38) ने वैनी बाजार चौराहे पर गाड़ियों को रोकने के लिए पिकेट को बंद कर रहे थे. इसी दौरान पशु तस्करों की पिकअप गाड़ी ने लोहे के बैरिकेडिंग में जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से बैरिकेडिंग के पास मौजूद सिपाही और नमामि गंगें के तहत पानी सप्लाई की पाइप लाइन बिछा रहा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. पुलिस संदिग्ध पिकअप की तलाश कर रही है.


एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक संदिग्ध वाहन ने बैरिकेडिंग में टक्कर मार दी. इस टक्कर से मौके पर मौजूद एक सिपाही और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सिपाही को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस संदिग्ध वाहन की जांच कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Mathura News: ईंटों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 45 लाख की शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया.

सोनभद्रः रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए बैरिकेडिंग लगाया था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पशु तस्करों की पिकअप गाड़ी ने बैरिकेडिंग में टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से बैरिकेडिंग के पास खड़े एक सिपाही और एक मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद घायल सिपाही को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 5 बजे के लगभग रोजाना की तरह पशु तस्करों की गाड़ियां तेज रफ्तार से आ रही थी. रायपुर थाने में तैनात सिपाही संदीप सिंह (38) ने वैनी बाजार चौराहे पर गाड़ियों को रोकने के लिए पिकेट को बंद कर रहे थे. इसी दौरान पशु तस्करों की पिकअप गाड़ी ने लोहे के बैरिकेडिंग में जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से बैरिकेडिंग के पास मौजूद सिपाही और नमामि गंगें के तहत पानी सप्लाई की पाइप लाइन बिछा रहा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. पुलिस संदिग्ध पिकअप की तलाश कर रही है.


एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक संदिग्ध वाहन ने बैरिकेडिंग में टक्कर मार दी. इस टक्कर से मौके पर मौजूद एक सिपाही और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सिपाही को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस संदिग्ध वाहन की जांच कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Mathura News: ईंटों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 45 लाख की शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.