सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर फेसबुक के माध्यम से टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया. सोनभद्र के सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव और राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं सोनभद्र पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार के अश्लील कमेंट न किए जाएं. साथ ही इसको लेकर पुलिस लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है.
सुरेंद्र जायसवाल नामक युवक के फेसबुक अकाउंट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी की गई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए सोनभद्र के सपा नेता की तरफ से रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में उक्त युवक के खिलाफ तहरीर दी गई. इस पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इस समय पुलिस की ओर से फेसबुक को भी सर्च किया जा रहा है. कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. इसी के संबंध में सपा जिलाध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत युवक पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है.
-राजकुमार त्रिपाठी, सीओ सिटी
इसे भी पढ़ें- यूपी के 57 जिलों में फैला कोरोना, 1778 संक्रमित, 26 की मौत