सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और मीडिया प्रभारी को फेसबुक और ट्विटर पर कमेंट करना भारी पड़ गया. उनके ऊपर आईपीसी की कई धाराओं में और आईटी एक्ट के तहत राबर्ट्सगंज कोतवाली में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है.
दरअसल, सपा नेता ने कोरोना वायरस को रोकने के बजाय भाजपा नेताओं की रामायण सीरियल देखने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस मामले में भाजपा सरकार पर तंज भी कसा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना पर सरकार फेल हो चुकी है. रामायण के बहाने सभी लोग घरों में छिपकर बैठ गए हैं.
वहीं रविवार को रॉबर्ट्सगंज थाने में एक तहरीर आई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने इंटरनेट पर अभद्र टिप्पणी की है. इस संबंध में जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने काफी गाली-गलौज की. इस संबंध में भी उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया और विधिक कार्रवाई की गई.