ETV Bharat / state

सोनभद्र: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, 17 पर केस दर्ज - सोनभद्र कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर धारा 144 का उल्लंघन मामले को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गुरुवार को पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.

sonbhadra news
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में गुरुवार को लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों का विरोध करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. इस मामले में रॉबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी की तहरीर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 17 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जनपद में धारा 144 लागू है. इसलिए बिना परमिशन किसी भी प्रकार का जुलूस, विरोध, प्रदर्शन आदि नहीं किया जा सकता. कांग्रेस के लोगों ने बिना परमिशन के प्रदर्शन कर जुलूस निकालने की कोशिश की, इसलिए मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज गोंड़ सहित 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर नामजद और सात अन्य अज्ञात के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते धारा 144 लागू है. इस दौरान बिना किसी अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस और प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद डीजल व पेट्रोल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय के बढ़ौली चौराहे पर प्रदर्शन किया. साथ ही पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग की. ऐसे में प्रशासन से अनुमति न लेने पर प्रदर्शन में मौजूद सभी कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामराज गोंड़ व अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़ौली चौराहे से जुलूस निकालने की कोशिश की. वर्तमान में जनपद में धारा 144 लागू है. बिना किसी अनुमति के किसी प्रकार के जुलूस और किसी प्रकार के समारोह करने की अनुमति नहीं है. 15 से 17 लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर जुलूस निकालने का प्रयास किया. इस संबंध में धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोनभद्र: जिले में गुरुवार को लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों का विरोध करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. इस मामले में रॉबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी की तहरीर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 17 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जनपद में धारा 144 लागू है. इसलिए बिना परमिशन किसी भी प्रकार का जुलूस, विरोध, प्रदर्शन आदि नहीं किया जा सकता. कांग्रेस के लोगों ने बिना परमिशन के प्रदर्शन कर जुलूस निकालने की कोशिश की, इसलिए मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज गोंड़ सहित 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर नामजद और सात अन्य अज्ञात के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते धारा 144 लागू है. इस दौरान बिना किसी अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस और प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद डीजल व पेट्रोल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय के बढ़ौली चौराहे पर प्रदर्शन किया. साथ ही पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग की. ऐसे में प्रशासन से अनुमति न लेने पर प्रदर्शन में मौजूद सभी कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामराज गोंड़ व अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़ौली चौराहे से जुलूस निकालने की कोशिश की. वर्तमान में जनपद में धारा 144 लागू है. बिना किसी अनुमति के किसी प्रकार के जुलूस और किसी प्रकार के समारोह करने की अनुमति नहीं है. 15 से 17 लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर जुलूस निकालने का प्रयास किया. इस संबंध में धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.