सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक स्कूल बस ड्राइवर ने अपने पड़ोसी फैयाज हुसैन को बस से कुचल दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बस खड़ी करने को लेकर ड्राइवर सिकंदर और फैयाज हुसैन में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि बस ड्राइवर सिकंदर ने फैयाज हुसैन पर बस चढ़ा दी. वहीं, बीच बचाव करने पहुंची ड्राइवर की पत्नी पर बाउंड्री की दीवार गिरने से मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, बस चालक सिकंदर पिपरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 का निवासी है. उसका अपने पड़ोसी से बस खड़ी करने को लेकर विवाद था. गुरुवार शाम को उसका पड़ोसी एक जेसीबी मशीन ले आया था, जो दरवाजे पर खड़ी थी. जब सिकंदर बस लेकर आया तब उसका विवाद पड़ोसी से हो गया. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.
मृतक के परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह सिकंदर और फैयाज का फिर से विवाद हो गया. इसके बाद बस चालक ने फैयाज हुसैन को बस से कुचल दिया. वहीं, आरोपी ने बस को पास की बांउड्री में ले जाकर टकरा दिया, जिससे बाउंड्री का एक पिलर गिरने से ड्राइवर की पत्नी घायल हो गई. उसे स्थानीय अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों के अनुसार, गुरुवार कल रात में भी बस खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था और उन लोगों ने 112 पर सूचना भी दी गई थी. पुलिस इस मामले में पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में कोर्ट के आदेश पर बीडीओ समेत पांच पर FIR, मारपीट और धमकाने का आरोप