सोनभद्र: राज्य परिवहन की एक बस के टायर में अचानक आग लगी. आग इतनी तेज थी पूरी बस धू-धू कर जलने लगी. बस वाराणसी से रेणुकूट शक्तिनगर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक हाथीनाला थाने से आगे पहुंचने पर अचानक बस से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते धुएं ने आग का रूप ले लिया.
हादसे के समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे. बस चालक को जैसे ही आग की भनक लगी उसने तुरंत बस रोक लिया और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार दिया. किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है. यात्रियों के निकलते ही बस में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि बस पूरी तरह से जल गया. यही नहीं आग बस के पास के जंगलों तक पहुंच गई. बाद में हिंडालको कंपनी की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप