सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित जनपद सोनभद्र चार राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है. इसमें बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड शामिल हैं. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं सोनभद्र की सभी अंतरप्रांतीय सीमाओं पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं सोनभद्र की सीमा को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.
आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी दुकानों को पूरी तरीके से बंद करा दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति बिना वजह घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं अगर कोई दुकानदार बिना परमिशन दुकान खोलेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और दुकान को सील किया जाएगा.
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देश में जहां महामारी घोषित किया गया है, वहीं पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया. वहीं जनपद सोनभद्र में प्रशासन की तरफ से जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित भी किया गया है कि अगर कोई कानून का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. हालांकि सुबह से ही जनपद के सभी इलाकों में रोड पूरी तरीके से शांत है और लोगों का आवागमन ठप है.
बता दें कि अंतरप्रांतीय और अंतर्जनपदीय जो सीमाएं हैं, उन सब पर 24 घंटे नाके स्थापित किए हैं, बैरियर लगे हुए हैं. साथ ही 24 घंटे फोर्स तैनात है. साथ में मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है. आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर सभी को रोका जा रहा है. किसी को भी जनपद की सीमा से इस तरफ आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. केवल आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी हुईं गाड़ियां, टैंकर, ट्रक को आने-जाने दिया जा रहा है.