सोनभद्रः कांग्रेस पार्टी यूपी मीडिया कन्वीनर ललन कुमार के खिलाफ सदर विधायक भूपेश चौबे ने मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने ललन कुमार पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फेक वीडियो बनाकर टि्वटर पर प्रसारित करने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक ने कहा कि ललन कुमार ने जेपी नड्डा का फेक वीडियो बनाकर उसे ट्विटर पर अपने वेरीफाइड अकाउंट से ट्वीट किया. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और उन्हें मानसिक आघात भी पहुंचा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सदर विधायक भूपेश चौबे ने एफआईआर में बताया कि 13 जनवरी को त्रिपुरा राज्य के अगरतला में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विशाल जनसभा को संबोधित किया था. जिसका वीडियो सभी न्यूज चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. लेकिन कांग्रेस के मीडिया कन्वीनर ललन कुमार ने फेक वीडियो बनाकर उसे प्रसारित किया. बीजेपी विधायक ने कहा है कि यह कृत्य, अत्यंत, अशोभनीय, निंदनीय, शर्मनाक और विधि विरुद्ध है. इसमें मीडिया प्लेटफॉर्म का गैरकानूनी तरीके से दुरुपयोग कर किया गया इसलिए कांग्रेस के मीडिया कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः BJP MEETING : बैठक के बाद बोले भाजपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव को तो जेल जाना ही है
भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस के मीडिया कन्वीनर ललन कुमार ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा," जेपी नड्डा जी ने सच बोल ही दिया, सुनिए बीजेपी की सरकार मतलब बलात्कार, ड्रोन और दूरबीन वाले जरूर सुने" राबर्ट्सगंज कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईपीसी की धारा 501 और आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Kanpur IIT: यूपी के 70 हजार वर्ग किलोमीटर में फैली नदियों का एटलस तैयार, मिलेगा पुनर्जन्म