ETV Bharat / state

सोनभद्र: भीम आर्मी चीफ ने किया उम्भा गांव का दौरा, सरकार पर उठाए सवाल - भीम आर्मी चीफ ने चंद्रशेखर ने किया उम्भा गांव का दौरा

सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड ने योगी सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने उम्भा गांव का दौरा किया और लोगों से बात की. साथ ही सरकार से कुछ सवाल भी किए.

भीम आर्मी के संयोजक चंद्र शेखर ने किया उम्भा गांव का दौरा.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुए भीषण गोलीकांड में 10 लोगों की मौत और 28 लोग घायल हो गए थे. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी उम्भा गांव पहुंचे और वहां सब से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए चंद्रशेखर ने 29 लोगों पर कार्रवाई करने की खानापूर्ति का आरोप लगाया.

भीम आर्मी के संयोजक चंद्र शेखर ने किया उम्भा गांव का दौरा.

जानें क्या बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर-

  • पीडितों के बीच में हूं, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए मुझे बाइक का सहारा लेना पड़ा है.
  • अगर पुलिस को मालूम होता तो वह मुझे यहां तक पहुंचने नहीं देती.
  • भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो.
  • प्रशासन यहां के ग्रामीणों को हथियार रखने का लाइसेंस दे.
  • इनको आरोपियों से जान का खतरा है.
  • पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नहीं किया है.
  • चंद्रशेखर ने गोलीकांड में शामिल 300 लोगों के ऊपर कार्रवाई, सभी ट्रैक्टरों और हथियारों को पकड़ने की बात कही
  • साथ ही ग्रामीणों को हथियार मुहैया कराने की बात कही.

भीम आर्मी दलितों और आदिवासियों के लिए लड़ती है. अब भीम आर्मी इन आदिवासियों की भी लड़ाई लड़ेगी. प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी घटना पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 300 आरोपियों में से 29 को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सरकार का यह आरोप की दोनों तरफ से गोलियां चली हैं. यह सरासर गलत है, क्योंकि इनके पास वैध और अवैध कोई असलहे नहीं हैं. पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नहीं किया है. भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी. चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो.
-चंद्रशेखर, भीम आर्मी चीफ


सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुए भीषण गोलीकांड में 10 लोगों की मौत और 28 लोग घायल हो गए थे. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी उम्भा गांव पहुंचे और वहां सब से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए चंद्रशेखर ने 29 लोगों पर कार्रवाई करने की खानापूर्ति का आरोप लगाया.

भीम आर्मी के संयोजक चंद्र शेखर ने किया उम्भा गांव का दौरा.

जानें क्या बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर-

  • पीडितों के बीच में हूं, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए मुझे बाइक का सहारा लेना पड़ा है.
  • अगर पुलिस को मालूम होता तो वह मुझे यहां तक पहुंचने नहीं देती.
  • भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो.
  • प्रशासन यहां के ग्रामीणों को हथियार रखने का लाइसेंस दे.
  • इनको आरोपियों से जान का खतरा है.
  • पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नहीं किया है.
  • चंद्रशेखर ने गोलीकांड में शामिल 300 लोगों के ऊपर कार्रवाई, सभी ट्रैक्टरों और हथियारों को पकड़ने की बात कही
  • साथ ही ग्रामीणों को हथियार मुहैया कराने की बात कही.

भीम आर्मी दलितों और आदिवासियों के लिए लड़ती है. अब भीम आर्मी इन आदिवासियों की भी लड़ाई लड़ेगी. प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी घटना पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 300 आरोपियों में से 29 को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सरकार का यह आरोप की दोनों तरफ से गोलियां चली हैं. यह सरासर गलत है, क्योंकि इनके पास वैध और अवैध कोई असलहे नहीं हैं. पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नहीं किया है. भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी. चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो.
-चंद्रशेखर, भीम आर्मी चीफ


Intro:Slug-up_son_story3_bheem armi_vis & byte_up10041


Anchor- देश की सियासत में हलचल मचा देने वाली घटना उम्भा गोलीकाण्ड ने प्रदेश की योगी सरकार को कानून व्यवस्था , दलितों व आदिवासियों के उत्पीड़न पर घेरने का काम किया है। सूबे में दलितों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर ने उम्भा गांव पहुचकर पीडितो से मिलकर उनके दुखदर्द को साझा किया।सलहे नही है। पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नही किया है । आज में इन पीडितो के बीच मे हूँ क्योंकि यहां पहुचने के लिए मुझे बाइक का सहारा लेना पडा, अगर पुलिस को मालूम होता तो वह मुझे यहां तक पहुचने नही देती। भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो। प्रशासन यहां के ग्रामीणों को हथियार रखने का लाइसेंस दे क्योकि इनको आरोपीयो से जान का खतरा है । पुलिस कब तक गांव में रहेगा कल को यह बात कह कर सुरक्षा गांव से हटा लिया जाएगा।Body:Vo1-घोरावल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुए भीषण गोलीकाण्ड में 10 लोगो की मौत और 28 लोग घायल हो गए थे।जिसके बाद सियासत तेज हो गयी है।इस सियासत को रंग देने का काम किया था कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने।इसके बाद क्या था।सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम,बसपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत आज भीम आर्मी के संयोजन चंद्र शेखर भी उम्भा गांव पहुचे।और वहां आदिवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए 29 लोगो पर कार्यवाही करके खाना पूर्ति के आरोप लगाया।चंद्रशेखर ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए गोलीकाण्ड में शामिल 300 लोगों के ऊपर कार्यवाई और सभी ट्रैक्टरों और हथियारों को पकड़ने की बात के साथ ग्रामीणों को हथियार मुहैया कराने की बात कही।


Conclusion:Vo 2- इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी दलितों व आदिवासियों की लड़ती है जो इन आदिवासियों की भी लड़ाई लड़ेगी। प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी घटना पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 300 आरोपीयो में से 29 को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सरकार का यह आरोप की दोनो तरफ से गोलियां चली है, सरासर गलत है क्योंकि इनके पास वैध व अवैध कोई असलहे नही है। पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नही किया है । आज में इन पीडितो के बीच मे हूँ क्योंकि यहां पहुचने के लिए मुझे बाइक का सहारा लेना पडा, अगर पुलिस को मालूम होता तो वह मुझे यहां तक पहुचने नही देती। भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो। प्रशासन यहां के ग्रामीणों को हथियार रखने का लाइसेंस दे क्योकि इनको आरोपीयो से जान का खतरा है । पुलिस कब तक गांव में रहेगा कल को यह बात कह कर सुरक्षा गांव से हटा लिया जाएगा।

Byte-चंद्रशेखर(भीम आर्मी)


चंद्रकांत मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.