सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उम्भा गांव में 17 जुलाई को हुए भीषण गोलीकांड में 10 लोगों की मौत और 28 लोग घायल हो गए थे. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी उम्भा गांव पहुंचे और वहां सब से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए चंद्रशेखर ने 29 लोगों पर कार्रवाई करने की खानापूर्ति का आरोप लगाया.
जानें क्या बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर-
- पीडितों के बीच में हूं, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए मुझे बाइक का सहारा लेना पड़ा है.
- अगर पुलिस को मालूम होता तो वह मुझे यहां तक पहुंचने नहीं देती.
- भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो.
- प्रशासन यहां के ग्रामीणों को हथियार रखने का लाइसेंस दे.
- इनको आरोपियों से जान का खतरा है.
- पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नहीं किया है.
- चंद्रशेखर ने गोलीकांड में शामिल 300 लोगों के ऊपर कार्रवाई, सभी ट्रैक्टरों और हथियारों को पकड़ने की बात कही
- साथ ही ग्रामीणों को हथियार मुहैया कराने की बात कही.
भीम आर्मी दलितों और आदिवासियों के लिए लड़ती है. अब भीम आर्मी इन आदिवासियों की भी लड़ाई लड़ेगी. प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी घटना पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 300 आरोपियों में से 29 को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सरकार का यह आरोप की दोनों तरफ से गोलियां चली हैं. यह सरासर गलत है, क्योंकि इनके पास वैध और अवैध कोई असलहे नहीं हैं. पुलिस ने अभी तक सभी असलहों को बरामद नहीं किया है. भीम आर्मी इन आदिवासियों की मदद के लिए इनका मुकदमा लड़ेगी. चाहे वह हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो.
-चंद्रशेखर, भीम आर्मी चीफ