ETV Bharat / state

Smuggler Arrested: सोनभद्र में तहसील का अमीन और उसका परिवार बेच रहा था हेरोइन, 2 करोड़ का माल बरामद

सोनभद्र में पुलिस ने छापेमारी कर 2 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद करते हुए एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इसमें तहसील का अमीन और उसका परिवार भी मादक पदार्थ बेचने में शामिल था. पुलिस अमीन और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है. तहसील का अमीन और उसका परिवार बेच रहा था हेरोइन सवा दो करोड़ की हेरोइन बरामद

सोनभद्र में 2 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद
सोनभद्र में 2 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:27 PM IST

सोनभद्र में 2 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद

सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवपठिया हाता से पुलिस एसओजी और सर्विलांस की टीम ने शनिवार को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर हाता में छापा माकर 2 किलो 180 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरमाद किया है. मौके से पुलिस ने एक महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से एक कार, 2 बाइक और 9 मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत 2 करोड़ से अधिक है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि हेरोइन की तस्करी के मामले में रॉबर्ट्सगंज तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत अवधेश के परिवार के 5 लोग शामिल थे. जिसमें अवधेश के 3 पुत्र गोपाल उर्फ विमल राम उसकी पत्नी, सोनू उर्फ बंटी, सुनील राम उर्फ विधायक शामिल है. यह सभी राबर्ट्सगंज कोतवाली के जैत गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा पुलिस ने राज भारती, बाबू नंदन, सोनू हरिश्चंद्र और महिला चांदनी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अभियुक्त अभी भी फरार है. पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में तहसीलकर्मी अवधेश से पूछताछ की जा रही है कि कब से इस धंधे में शामिल है और इसमें और कौन लोग शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि इस धंधे में शामिल लोग बाराबंकी और लखनऊ से हेरोइन लाकर सोनभद्र में बेचते थे. उन्होंने बताया कि बाराबंकी हेरोइन का गढ़ है, वहां से लखनऊ के रास्ते सोनभद्र लाकर अभियुक्त आपस में बांट लेते थे. इसके बाद फुटकर तौर पर पुड़िया बनाकर जिले के विभिन्न स्थानों पर बेचते थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बड़ी सफतला को देखते हुए डीआईजी मिर्जापुर ने पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया है.


यह भी पढ़ें:Ghazipur News: प्रेस लिखी कारों से एक करोड़ 20 लाख की हेरोइन बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

Smuggler Arrested: सोनभद्र में तहसील का अमीन और उसका परिवार बेच रहा था हेरोइन, 2 करोड़ का माल बरामद
सोनभद्र में 2 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद

सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवपठिया हाता से पुलिस एसओजी और सर्विलांस की टीम ने शनिवार को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर हाता में छापा माकर 2 किलो 180 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरमाद किया है. मौके से पुलिस ने एक महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से एक कार, 2 बाइक और 9 मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत 2 करोड़ से अधिक है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि हेरोइन की तस्करी के मामले में रॉबर्ट्सगंज तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत अवधेश के परिवार के 5 लोग शामिल थे. जिसमें अवधेश के 3 पुत्र गोपाल उर्फ विमल राम उसकी पत्नी, सोनू उर्फ बंटी, सुनील राम उर्फ विधायक शामिल है. यह सभी राबर्ट्सगंज कोतवाली के जैत गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा पुलिस ने राज भारती, बाबू नंदन, सोनू हरिश्चंद्र और महिला चांदनी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अभियुक्त अभी भी फरार है. पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में तहसीलकर्मी अवधेश से पूछताछ की जा रही है कि कब से इस धंधे में शामिल है और इसमें और कौन लोग शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि इस धंधे में शामिल लोग बाराबंकी और लखनऊ से हेरोइन लाकर सोनभद्र में बेचते थे. उन्होंने बताया कि बाराबंकी हेरोइन का गढ़ है, वहां से लखनऊ के रास्ते सोनभद्र लाकर अभियुक्त आपस में बांट लेते थे. इसके बाद फुटकर तौर पर पुड़िया बनाकर जिले के विभिन्न स्थानों पर बेचते थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बड़ी सफतला को देखते हुए डीआईजी मिर्जापुर ने पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया है.


यह भी पढ़ें:Ghazipur News: प्रेस लिखी कारों से एक करोड़ 20 लाख की हेरोइन बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.