ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी से परेशान बस ड्राइवर बना तस्कर, 11 लाख की हीरोइन समेत आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र में पुलिस ने हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 11 लाख की हीरोइन बरामद की है. आरोपी बाराबंकी से सोनभद्र जिले के रेणुकूट क्षेत्र में हीरोइन की सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 15, 2022, 5:37 PM IST

सोनभद्र : जनपद में पुलिस ने हीरोइन तस्कर पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कर्मा थाना क्षेत्र के इमलीपुर चौराहे से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 105 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है. इसकी कीमत बाजार में करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी बाराबंकी जिले से हीरोइन लाकर सोनभद्र के रेणुकूट क्षेत्र में बेचता था. यही उसका व्यवसाय था.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक बाराबंकी से सोनभद्र जिले में हीरोइन लाकर बेचता था. मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश हीरोइन लेकर रोडवेज बस में लखनऊ से सोनभद्र के रेणुकूट जा रहा था. तभी पुलिस ने समय पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया. युवक कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर बस ड्राइवर से तस्कर बन गया.

यह भी पढ़ें: बागपत: भूमाफिया यशपाल तोमर के अवैध मकान पर चला 'बाबा का बुलडोजर'

आरोपी युवक सासनी जिला हाथरस का निवासी है. वर्तमान में सोनभद्र के रेणुकूट कस्बे में रह रहा है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह रेणुकूट इलाके में स्थित स्काईलैंड इंटरनेशनल स्कूल में बस चलाता था. कृष्ण पाल को बीमारी होने से उसे स्कूल की नौकरी से निकाल दिया गया था. उसके बाद वह आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने हीरोइन की तस्करी करना शुरू कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से गैंग के बारे में जानकारी ली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र : जनपद में पुलिस ने हीरोइन तस्कर पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कर्मा थाना क्षेत्र के इमलीपुर चौराहे से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 105 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है. इसकी कीमत बाजार में करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी बाराबंकी जिले से हीरोइन लाकर सोनभद्र के रेणुकूट क्षेत्र में बेचता था. यही उसका व्यवसाय था.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक बाराबंकी से सोनभद्र जिले में हीरोइन लाकर बेचता था. मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश हीरोइन लेकर रोडवेज बस में लखनऊ से सोनभद्र के रेणुकूट जा रहा था. तभी पुलिस ने समय पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया. युवक कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर बस ड्राइवर से तस्कर बन गया.

यह भी पढ़ें: बागपत: भूमाफिया यशपाल तोमर के अवैध मकान पर चला 'बाबा का बुलडोजर'

आरोपी युवक सासनी जिला हाथरस का निवासी है. वर्तमान में सोनभद्र के रेणुकूट कस्बे में रह रहा है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह रेणुकूट इलाके में स्थित स्काईलैंड इंटरनेशनल स्कूल में बस चलाता था. कृष्ण पाल को बीमारी होने से उसे स्कूल की नौकरी से निकाल दिया गया था. उसके बाद वह आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने हीरोइन की तस्करी करना शुरू कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से गैंग के बारे में जानकारी ली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.