सोनभद्र: घोरावल थाना क्षेत्र में बीती 23 जून को हुई अधेड़ की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी को घोरावल क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि अधेड़ की हत्या उसके सगे भाई ने ही जमीन के विवाद में की थी.
बीती 23 जून को घोरावल पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम केवटा निवासी शंकर बिन्द (50) की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले पर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी गई है. घोरावल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर वादी राजेश कुमार निवासी ग्राम केवटा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र की लिखित तहरीर पर उसी दिन अभियोग पंजीकृत कर लिया था. घटना के खुलासे और घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने टीम गठित की थी. घटना में शामिल अभियुक्त राधेश्याम निवासी केवटा थाना घोरावल को आज इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप खुटहां से गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल उसके घर से बरामद किया गया.
पढ़ें: जमीन विवाद में अपनों ने ही कराया खून-खराबा, भाई की कर डाली हत्या
अभियुक्त राधेश्याम ने पूछताछ के दौरान बताया कि शंकर बिन्द मेरा बड़ा भाई था. उससे जमीन खरीदने के लिए एक वर्ष पूर्व मैने 127000 रुपये दिए थे, लेकिन वह न तो जमीन लिख रहा था और न ही पैसा वापस कर रहा था. जमीन लिखने के लिए कहने पर आए दिन गाली-गलौज करता था. इसी बात को लेकर 23 जून की भोर में भाई को सोते समय कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था.