सोनभद्र: जिले में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. अचानक पिकअप पलटने से अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद शादी के घर में मातम पसर गया.
सोनभद्र के कूसीडौर गांव में शुक्रवार को वाराणसी के कपसेठी से बारात आई थी. 12 से अधिक बाराती एक पिकअप में आ रहे थे, तभी गांव के ही रास्ते पर अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकप पलटने से कई लोग नीचे दब गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह पिकअप सीधा किया गया. पिकअप सीधा होने के बाद स्थानीय लोगों ने देखा कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो चुकी थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल थे. दोनों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. यहां एक और युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे घायल अरुण पुत्र विनोद राजभर को जिला अस्पताल से वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया गया.
राबर्ट्स गंज कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. विनय राजभर (45) ग्राम पुरंदर कपसेठी वाराणसी की मौत हो गयी. वहीं मरने वाले दूसरे युवक की सही से पहचान का प्रयास किया जा रहा है. दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. एक घायल युवक को वाराणसी रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें-Road Accident : सड़क हादसे में छात्र व कैटरिंग का काम करने वाले युवक की मौत