सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा (Accident in Sonbhadra) हो गया. वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मकान में घुस गया. हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, ट्रेलर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मलबे में फंसे क्लीनर को बाहर निकालकर चोपन सीएचसी भेजा गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना चालक को अचानक झपकी आने के कारण हुई.
चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पार्वत ने बताया कि इस दुर्घटना में मकान में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए. क्योंकि, मकान के उस कमरे में मौके पर उस समय कोई भी नहीं था. हालांकि, दुर्घटना में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक ट्रेलर शक्तिनगर से वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र में खन्ना कैंपस के पास चालक को झपकी आ गई. इससे ट्रेलर सड़क किनारे बने मकान में घुस गया. दुर्घटना में चंदौली के रहने वाले ट्रेलर चालक अरुण कुमार (36) पुत्र देवचरण निवासी डेड़गांवा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, महाराजगंज का रहने वाला क्लीनर रवि कुमार पुत्र राम प्रसाद मकान के मलबे में दब गया. दुर्घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल घायल क्लीनर को मलबे से बाहर निकलवाकर चोपन सीएचसी भिजवाया. हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसके अलावा आगरा के कस्बा खेरागढ़ में सोमवार सुबह साइकिल से विद्यालय पढ़ने जा रहीं दो सगी बहनों को तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी (accident in agra). इससे दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल छात्राओं को ग्रामीणों ने सीएचसी खेरागढ़ भिजवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने मैक्स चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. घायल छात्रा पूनम इंटरमीडिएट और हेमा हाईस्कूल की छात्रा है, जो खेरागढ़ के मां फूलवती देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं.
ये भी पढ़ेंः ललितपुर में NH 44 पर बस पलटी, 15 घायल