बस्तीः जिले में पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में एक आम व्यक्ति की मौत हो गई. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया कला गांव के पास पुलिस और गोतस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर असीम, राजेश निषाद और अब्दुल रहीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान दरोगा बाल-बाल बचे हैं. गोतस्करों के पास से एक पिकअप, 6 गोवंश, 2 अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.
गो तस्करों का तीन थानों की पुलिस फोर्स पीछा करने लगी. अपने आप को घिरा देख गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों की गोली वाल्टरगंज एसओ के बुलटफ्लप्रूफ जैकेट में लगी. जिसकी वजह से बाल-बाल बच गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस तीनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
एसपी अभिनंदन ने बताया कि तीन गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई. घेराबंदी के दौरान तीनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीनों की हालत सामान्य है. इनके नेक्सेस को पुलिस तलाश कर रही है, यह लोग कहां से गौवंश लेकर आए थे और कहां पर ले जा रहे थे. पूरे नेटवर्क को जल्द ही जांच कर पकड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-शिक्षक के घर बंधक बनाकर लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार