ETV Bharat / state

बेखौफ गोतस्करों ने तीन थानों की पुलिस को 20 KM तक दौड़ाया; फिर दारोगा को मारी गोली, एक निर्दोष को कुचला - ENCOUNTER IN BASTI

बस्ती में फिल्मी स्टाइल में गोतस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, गोतस्करों को पकड़ने के लिए तीन थानों की पुलिस के छूटे पसीने

Etv Bharat
बस्ती में एनकाउंटर के बाद गोतस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 7:31 PM IST

बस्तीः जिले में पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में एक आम व्यक्ति की मौत हो गई. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया कला गांव के पास पुलिस और गोतस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर असीम, राजेश निषाद और अब्दुल रहीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान दरोगा बाल-बाल बचे हैं. गोतस्करों के पास से एक पिकअप, 6 गोवंश, 2 अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.

गोतस्करों से मुठभेड़ के संबंध में एसपी अभिनंदन ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
एसपी अभिनंदन के मुताबिक, गोतस्करों की सूचना पर गौर पुलिस ने बुधवार देर रात नाकाबंदी की थी. पिकअप सवार गोतस्करों पुलिस की नाकाबंदी देख कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया और वालटरगंज थाने को सूचना दी. वहां से भी गोतस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. इसके बाद घेराबंदी के लिए पुरानी बस्ती थाने पर सूचना दी गई. बस्ती पुलिस द्वारा घेरा बंदी की गई. चारों तरफ से घिरा देख गोतस्कर गाड़ी लेकर सबदेईया गांव की तरफ भागने लगे. इसी दौरान गो तस्करों की गाड़ी की चपेट में एक अज्ञात व्यक्ति आ गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गो तस्करों का तीन थानों की पुलिस फोर्स पीछा करने लगी. अपने आप को घिरा देख गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों की गोली वाल्टरगंज एसओ के बुलटफ्लप्रूफ जैकेट में लगी. जिसकी वजह से बाल-बाल बच गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस तीनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.


एसपी अभिनंदन ने बताया कि तीन गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई. घेराबंदी के दौरान तीनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीनों की हालत सामान्य है. इनके नेक्सेस को पुलिस तलाश कर रही है, यह लोग कहां से गौवंश लेकर आए थे और कहां पर ले जा रहे थे. पूरे नेटवर्क को जल्द ही जांच कर पकड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शिक्षक के घर बंधक बनाकर लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बस्तीः जिले में पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में एक आम व्यक्ति की मौत हो गई. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया कला गांव के पास पुलिस और गोतस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर असीम, राजेश निषाद और अब्दुल रहीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान दरोगा बाल-बाल बचे हैं. गोतस्करों के पास से एक पिकअप, 6 गोवंश, 2 अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.

गोतस्करों से मुठभेड़ के संबंध में एसपी अभिनंदन ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
एसपी अभिनंदन के मुताबिक, गोतस्करों की सूचना पर गौर पुलिस ने बुधवार देर रात नाकाबंदी की थी. पिकअप सवार गोतस्करों पुलिस की नाकाबंदी देख कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया और वालटरगंज थाने को सूचना दी. वहां से भी गोतस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. इसके बाद घेराबंदी के लिए पुरानी बस्ती थाने पर सूचना दी गई. बस्ती पुलिस द्वारा घेरा बंदी की गई. चारों तरफ से घिरा देख गोतस्कर गाड़ी लेकर सबदेईया गांव की तरफ भागने लगे. इसी दौरान गो तस्करों की गाड़ी की चपेट में एक अज्ञात व्यक्ति आ गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गो तस्करों का तीन थानों की पुलिस फोर्स पीछा करने लगी. अपने आप को घिरा देख गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों की गोली वाल्टरगंज एसओ के बुलटफ्लप्रूफ जैकेट में लगी. जिसकी वजह से बाल-बाल बच गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस तीनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.


एसपी अभिनंदन ने बताया कि तीन गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई. घेराबंदी के दौरान तीनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीनों की हालत सामान्य है. इनके नेक्सेस को पुलिस तलाश कर रही है, यह लोग कहां से गौवंश लेकर आए थे और कहां पर ले जा रहे थे. पूरे नेटवर्क को जल्द ही जांच कर पकड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शिक्षक के घर बंधक बनाकर लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.