ETV Bharat / state

सोनभद्र में एक्सीडेंट, पिकअप पलटने से 24 लोग घायल

सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार को हाइवा के टक्कर से सवारियों से भरी पिकअप पलट गई (Accident in Sonbhadra). इनमें गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Etv Bharat
Accident in Sonbhadra
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:19 PM IST

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला वैष्णो मंदिर के पास हाइवा गाड़ी की टक्कर से तेज रफ्तार पिकअप पलट गई (Accident in Sonbhadra). हादसे में 24 लोग घायल हो गए. इनमें 14 लोगों की हालात गंभीर है. पिकअप में सवार सभी लोग मजदूर बताये जा रहे हैं, जो वाराणसी धान काटने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जब गाड़ी डाला क्षेत्र में वैष्णो देवी मंदिर के पास पहुंची. तभी अचानक पीछे से हाइवा गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस से चोपन सीएचसी भेजा. इनमें 14 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़ितों के अनुसार, पिकअप में सवार सभी मजदूर सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे. जो धान काटने के लिए वाराणसी जा रहे थे. सोमवार देर रात हाइवा गाड़ी से पिकअप का एक्सीडेंट हो गया. घायलों में सोनू कुमार पुत्र राम चरण 16, रिंकी कुमारी पुत्री राम चरण 20 वर्ष, सुकमा पुत्री शोभित लाल 18 वर्ष, सुकवरिया पत्नी दिग्गज 55 वर्ष दिलदार पुत्र रामनरेश 25, रामबदन पुत्र राम दुलारे 40, वीरमत पुत्र सूरज 15, राम मणि पुत्र रामनाथ 15, विजय पुत्र हवाई लाल 18 और सोनमती पत्नी शोभित लाल 25 गंभीर रूप से घायल हो गईं. इन्हें चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया.

चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि देर रात्रि जब पिकअप चोपन के डाला पहुंची, तो वैष्णो देवी मंदिर के पास पीछे से आ रही एक हाइवा ने टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी की ईंट मारकर हत्या

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला वैष्णो मंदिर के पास हाइवा गाड़ी की टक्कर से तेज रफ्तार पिकअप पलट गई (Accident in Sonbhadra). हादसे में 24 लोग घायल हो गए. इनमें 14 लोगों की हालात गंभीर है. पिकअप में सवार सभी लोग मजदूर बताये जा रहे हैं, जो वाराणसी धान काटने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जब गाड़ी डाला क्षेत्र में वैष्णो देवी मंदिर के पास पहुंची. तभी अचानक पीछे से हाइवा गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस से चोपन सीएचसी भेजा. इनमें 14 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़ितों के अनुसार, पिकअप में सवार सभी मजदूर सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे. जो धान काटने के लिए वाराणसी जा रहे थे. सोमवार देर रात हाइवा गाड़ी से पिकअप का एक्सीडेंट हो गया. घायलों में सोनू कुमार पुत्र राम चरण 16, रिंकी कुमारी पुत्री राम चरण 20 वर्ष, सुकमा पुत्री शोभित लाल 18 वर्ष, सुकवरिया पत्नी दिग्गज 55 वर्ष दिलदार पुत्र रामनरेश 25, रामबदन पुत्र राम दुलारे 40, वीरमत पुत्र सूरज 15, राम मणि पुत्र रामनाथ 15, विजय पुत्र हवाई लाल 18 और सोनमती पत्नी शोभित लाल 25 गंभीर रूप से घायल हो गईं. इन्हें चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया.

चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि देर रात्रि जब पिकअप चोपन के डाला पहुंची, तो वैष्णो देवी मंदिर के पास पीछे से आ रही एक हाइवा ने टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी की ईंट मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.