सोनभद्र: जनपद मुख्यालय पर देर रात हाईडिल मैदान के पास स्थित सब-स्टेशन में अचानक आग लगने से नगर क्षेत्र समेत कई ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गई. सब स्टेशन में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, छपका पावर हाउस में भी आग लग गई और सिटी जल गई. आग लगने से राबर्ट्सगंज समेत कई इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है.आग लगने का मुख्य कारण चंडी होटल के पास फाल्ट आना बताया जा रहा है.
अवर अभियंतासतीश यादव ने बताया किफाल्ट आने की वजह से बिजली के तार आपस में उलझ गए और 33 /11 केवी सब स्टेशन और छपका सब स्टेशन दोनों जगह आग लग गई.फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया. इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य चल रहा है औरदोपहर तक सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.