सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन है और इस बीच दूसरे प्रदेशों से आए लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. इसमें मध्य प्रदेश से आए लोगों को भी जनपद के क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन तक रखा गया. इस दौरान लगातार उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई और उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. 14 दिन पूरे होने के बाद 89 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके घर भेजा गया. इस दौरान उन्हें खाने-पीने का सामान और अन्य सामग्री दी गई है.
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सोनभद्र से 4 राज्यों की सीमा सटी हुई हैं. लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रांतों से आने वाले कई लोग सोनभद्र के रास्ते से होकर जा रहे थे. इस दौरान सोनभद्र जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार उन्हें रोककर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन लोगों को 14 दिन के लिए विभिन्न संस्थानों पर क्वारंटाइन किया गया था. लगातार इनकी निगरानी की गई और 14 दिन पूरे होने के बाद दोबारा स्वास्थ्य परीक्षण कर इन लोगों को घर जाने की अनुमति दे दी गयी. आज जिन लोगों को घर जाने की अनुमति मिली है उसमें से 50 लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे जिन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके घर भेज दिया गया. जबकि 39 लोग सोनभद्र जिले के ही अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले थे.
घर जाने से पहले जिला प्रशासन ने सभी लोगों को खाद्यान्न किट और अन्य जरूरी सामग्रियां भी उपलब्ध कराई. इन खाद्यान्न किट्स में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज और मसाला सहित जरूरी उपयोग की चीजें दी गई हैं.
कंट्रोल रूम प्रभारी ने दी जानकारी
कंट्रोल रूम प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 89 लोगों को घर भेजा गया. इन लोगों ने 14 दिन क्वारंटाइन में रहने की अवधि पूरी कर ली थी. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर शुक्रवार को घर भेजा गया है, जिसमें 50 लोग मध्य प्रदेश और 39 लोग सोनभद्र के थे. इन्हें खाद्यान्न किट व अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई. प्रशासन की तरफ से सभी लोगों की डिटेल्स ले ली गई हैं, जल्द ही इनके खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे जाएगे.