ETV Bharat / state

सोनभद्रः मारपीट में पांच घायल, वनकर्मियों पर लगाया पीटने का आरोप - District Hospital

यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. घायल पक्ष के लोगों ने वनकर्मियों पर आरोप लगाते हुए 16 लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
मारपीट में पांच घायल
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:31 PM IST

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घायल हुए पक्ष के लोगों ने वन कर्मियों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. घायल पक्ष के लोगों ने चोपन थाने में तहरीर देकर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की है.

तेलगुड़वा निवासी भोला पासवान उर्फ उमाशंकर ने चोपन थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है. बीती रात तेलगुड़वा क्षेत्र में ही वन विभाग की चौकी के पास कुछ स्थानीय लोग और वन कर्मियों ने शराब के नशे में उसे रोककर उसके साथ गाली-गलौज किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. विरोध करने पर वन दारोगा दिनेश यादव ने एक दर्जन से अधिक लोगों को एकत्रित कर उस पर लाठी-डंडे से पिटाई करा दी. भोला का आरोप है कि जब उसने अपने परिजनों को बुलाया तो उनको भी पीटा गया. इस दौरान उसे और उसके पुत्रों को गंभीर चोटें आई हैं.

अवैध बालू लदी गाड़ी सीज करने को लेकर था पूर्व का विवाद
घायल भोला पासवान उर्फ उमाशंकर समेत एक पक्ष के 5 लोगों ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया. बताया जाता है कि भोला पासवान का वन कर्मियों से पहले से ही विवाद चला आ रहा था. वनकर्मियों ने पूर्व में भोला की एक अवैध बालू लदी टिपर गाड़ी को सीज कर दिया था. इसी को लेकर भोला का वनकर्मियों से विवाद था और स्थानीय लोगों से भी आए दिन विवाद भी होता रहता था.

वनकर्मियों ने नहीं दी पुलिस को तहरीर
चोपन थाना के एसएसआई अवधेश यादव ने बताया कि भोला पासवान के पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था. भोला पासवान का स्थानीय लोगों और वनकर्मियों के पूर्व का विवाद है. कल रात भी उनका स्थानीय लोगों और वनकर्मियों से विवाद हुआ. भोला पासवान ने वन दारोगा दिनेश कुमार यादव समेत वन कर्मियों पर पिटाई कराने का आरोप लगाया है. भोला पासवान ने 16 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष के त्रिवेणी द्वारा भी 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. अभी तक वन दारोगा समेत किसी भी वनकर्मी ने थाने में तहरीर नहीं दी है. मामले में दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घायल हुए पक्ष के लोगों ने वन कर्मियों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. घायल पक्ष के लोगों ने चोपन थाने में तहरीर देकर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की है.

तेलगुड़वा निवासी भोला पासवान उर्फ उमाशंकर ने चोपन थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है. बीती रात तेलगुड़वा क्षेत्र में ही वन विभाग की चौकी के पास कुछ स्थानीय लोग और वन कर्मियों ने शराब के नशे में उसे रोककर उसके साथ गाली-गलौज किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. विरोध करने पर वन दारोगा दिनेश यादव ने एक दर्जन से अधिक लोगों को एकत्रित कर उस पर लाठी-डंडे से पिटाई करा दी. भोला का आरोप है कि जब उसने अपने परिजनों को बुलाया तो उनको भी पीटा गया. इस दौरान उसे और उसके पुत्रों को गंभीर चोटें आई हैं.

अवैध बालू लदी गाड़ी सीज करने को लेकर था पूर्व का विवाद
घायल भोला पासवान उर्फ उमाशंकर समेत एक पक्ष के 5 लोगों ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया. बताया जाता है कि भोला पासवान का वन कर्मियों से पहले से ही विवाद चला आ रहा था. वनकर्मियों ने पूर्व में भोला की एक अवैध बालू लदी टिपर गाड़ी को सीज कर दिया था. इसी को लेकर भोला का वनकर्मियों से विवाद था और स्थानीय लोगों से भी आए दिन विवाद भी होता रहता था.

वनकर्मियों ने नहीं दी पुलिस को तहरीर
चोपन थाना के एसएसआई अवधेश यादव ने बताया कि भोला पासवान के पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था. भोला पासवान का स्थानीय लोगों और वनकर्मियों के पूर्व का विवाद है. कल रात भी उनका स्थानीय लोगों और वनकर्मियों से विवाद हुआ. भोला पासवान ने वन दारोगा दिनेश कुमार यादव समेत वन कर्मियों पर पिटाई कराने का आरोप लगाया है. भोला पासवान ने 16 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष के त्रिवेणी द्वारा भी 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. अभी तक वन दारोगा समेत किसी भी वनकर्मी ने थाने में तहरीर नहीं दी है. मामले में दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.