सोनभद्र: जिले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने अंतरजनपदीय एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
कुछ दिनों पूर्व जयप्रकाश मौर्य नाम के व्यक्ति के साथ मधुपुर में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान उनका कार्ड बदलकर 8500 रुपये निकाल लिया गया था. इसके संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.
सोमवार को पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि ठगी करने वाले लोग कार से घूम रहे हैं. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पांच आरोपियों को एक कार और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह कई जनपदों में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह के लोगों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम बदलकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके बैंक खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई एटीएम कार्ड, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अबतक इन लोगों ने जितने लोगों को ठगा है. उन सभी के पैसे वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.