ETV Bharat / state

सोनभद्र: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार - सोनभद्र में एटीएम कार्ड चोरी

सोनभद्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

fraud arrested in sonbhadra
गिरफ्तार किए गए चोरों पर कई मुकदमें दर्ज है
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने अंतरजनपदीय एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

कुछ दिनों पूर्व जयप्रकाश मौर्य नाम के व्यक्ति के साथ मधुपुर में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान उनका कार्ड बदलकर 8500 रुपये निकाल लिया गया था. इसके संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

सोमवार को पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि ठगी करने वाले लोग कार से घूम रहे हैं. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पांच आरोपियों को एक कार और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह कई जनपदों में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह के लोगों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम बदलकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके बैंक खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई एटीएम कार्ड, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अबतक इन लोगों ने जितने लोगों को ठगा है. उन सभी के पैसे वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

सोनभद्र: जिले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने अंतरजनपदीय एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

कुछ दिनों पूर्व जयप्रकाश मौर्य नाम के व्यक्ति के साथ मधुपुर में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान उनका कार्ड बदलकर 8500 रुपये निकाल लिया गया था. इसके संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

सोमवार को पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि ठगी करने वाले लोग कार से घूम रहे हैं. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पांच आरोपियों को एक कार और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह कई जनपदों में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह के लोगों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम बदलकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके बैंक खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई एटीएम कार्ड, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अबतक इन लोगों ने जितने लोगों को ठगा है. उन सभी के पैसे वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.