सोनभद्र: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के 36 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले के राबर्ट्सगंज, दुद्दी, म्योरपुर, अनपरा, ओबरा, बीना, रेनूकूट, पिपरी इलाकों के लोग संक्रमित पाए गए. बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 397 पहुंच चुकी है. वहीं अब जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 132 है.
बता दें कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीती 24 जुलाई से लॉकडाउन लागू है. यह लॉकडाउन आगामी रविवार 26 जुलाई तक चलेगा. आज एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई है.
सोनभद्र जैसे पिछड़े जिले में कोरोना नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी पैर पसार रहा है. एक तरफ जहां कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कोरोना के 30 बेड के L-1 हॉस्पिटल मधुपुर को बंद कर दिया है.