ETV Bharat / state

सोनभद्र: टैंकर से बरामद हुआ 295 क्विंटल अवैध सिरका, दो गिरफ्तार - सोनभद्र पुलिस

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिस ने एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका को बरामद किया है. बरामद सिरका अवैध तरीके से रायपुर, छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा था.

गिरफ्तार हुए चालक.
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका और स्कार्पियो के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालकों ने बताया कि वह दोनों पहली बार इस काम को कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि सिरका ले जाना गलत है या सही. टैंकर चालक ने बताया कि कप्तानगंज कुशीनगर से सिरका लेकर रायपुर जा रहा था.

टैंकर से बरामद हुआ 295 क्विंटल अवैध सिरका

क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र का है.
  • जहां एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका बरामद किया गया है.
  • जिस टैंकर की पेट्रोलिंग एक स्कॉरपियो से की जा रही थी.
  • स्कॉर्पियो के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
  • सिरका से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती.


हम ट्रांसपोर्टर अशोक सिंह के कहने पर टैंकर को पास करा करने आये थे हमारी जिम्मेदारी तीनों टोल प्लाजा पर कराना था. इसके लिए हमें कुछ मिलता नहीं, क्योकि हम अशोक सिंह के लिए काम करते हैं.
-महेश, स्कार्पियो चालक

मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है. कुशीनगर के कप्तानगंज में स्थित कनौडिया चिनी मिल से गोविंद एग्रो चंदौली के चालान पर टैंकर सिरका लेकर जा रहा था. लेकिन अवैध तरीके से रायपुर ,छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा था, जिसकी पेट्रोलिंग एक स्कारपियो से की जा रही थी. इस 295 कुंतल सिरके से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती.
-एसपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी,सोनभद्र

सोनभद्र: जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका और स्कार्पियो के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालकों ने बताया कि वह दोनों पहली बार इस काम को कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि सिरका ले जाना गलत है या सही. टैंकर चालक ने बताया कि कप्तानगंज कुशीनगर से सिरका लेकर रायपुर जा रहा था.

टैंकर से बरामद हुआ 295 क्विंटल अवैध सिरका

क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र का है.
  • जहां एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका बरामद किया गया है.
  • जिस टैंकर की पेट्रोलिंग एक स्कॉरपियो से की जा रही थी.
  • स्कॉर्पियो के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
  • सिरका से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती.


हम ट्रांसपोर्टर अशोक सिंह के कहने पर टैंकर को पास करा करने आये थे हमारी जिम्मेदारी तीनों टोल प्लाजा पर कराना था. इसके लिए हमें कुछ मिलता नहीं, क्योकि हम अशोक सिंह के लिए काम करते हैं.
-महेश, स्कार्पियो चालक

मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है. कुशीनगर के कप्तानगंज में स्थित कनौडिया चिनी मिल से गोविंद एग्रो चंदौली के चालान पर टैंकर सिरका लेकर जा रहा था. लेकिन अवैध तरीके से रायपुर ,छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा था, जिसकी पेट्रोलिंग एक स्कारपियो से की जा रही थी. इस 295 कुंतल सिरके से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती.
-एसपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी,सोनभद्र

Intro:Anchor- सोनभद्र में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर एक टैंकर में 295 कुंतल सिरका,एक स्कार्पियो के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है। कुशीनगर के कप्तानगंज में स्थित कनौडिया चिनी मिल से गोविंद एग्रो चंदौली के चालान पर टैंकर सिरखा लेकर चला। लेकिन अवैध तरीके से रायपुर ,छत्तीसगढ़ का कागजात बनाकर उसी नंबर के टैंकर से भेजा जा रहा था, जिसकी पेट्रोलिंग एक स्कारपियो से किया जा रहा था ।पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रुप से राबर्ट्सगंज कोतवाली उरमौरा डायट के पास से पकड़ा गया ।इस 295 कुंतल सिरके से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है,जिसके8 कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती।


Body:Vo1- गिरफ्तार चालको ने बताया कि वह दोनों पहली बार इस काम को कर रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि सिरका ले जाना गलत है या सही। टैंकर चालक ने बताया कि कप्तानगंज कुशीनगर से सिरका लेकर रायपुर जा रहा था। अब किस लिए पकड़ा गया ,उसे पता नहीं ।वह बालू की ट्रक चलाता था ,पहली बार टैंकर चलाया है ।उसे कुछ नहीं पता है।
वही स्कारपियो चालक ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर अशोक सिंह के कहने पर टैंकर को पास करा करने आया था उसकी जिम्मेदारी तीनो टोल प्लाजा पर कराना था। इसके लिए उसे कुछ मिलता नहीं,क्योकि वह अशोक सिंह के लिए काम करता है।

Byte-कन्हैया लाल(टैंकर ड्राइवर)
Byte-महेश(स्कार्पियो चालक)


Conclusion:Vo2-इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है। कुशीनगर के कप्तानगंज में स्थित कनौडिया चिनी मिल से गोविंद एग्रो चंदौली के चालान पर टैंकर सिरखा लेकर चला। लेकिन अवैध तरीके से रायपुर ,छत्तीसगढ़ का कागजात बनाकर उसी नंबर के टैंकर से भेजा जा रहा था, जिसकी पेट्रोलिंग एक स्कारपियो से किया जा रहा था ।पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रुप से राबर्ट्सगंज कोतवाली उरमौरा डायट के पास से पकड़ा गया ।इस 295 कुंतल सिरके से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है,जिसके8 कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती है।

Byte-एसपी सिंह(जिला आबकारी अधिकारी,सोनभद्र)




चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.