ETV Bharat / state

सोनभद्र में एक साथ 22 कोरोना पॉजिटिव मिले

सोनभद्र में रविवार को एक साथ 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 818 हो गई. जबकि 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद रविवार को जिले में कुल 22 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. यह मरीज जिले के राबर्ट्सगंज, बीजपुर, म्योरपुर, दुद्धी, चोपन समेत कई इलाकों में मिले हैं. इसी के साथ अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 818 हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत उपाध्याय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस के 22 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में यह सभी मरीज होम क्वारंटाइन हैं. सीएमओ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर, जहां यह मरीज पाए गए हैं उनके इलाके को सील करने और सैनिटाइज किए जाने का अनुरोध किया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.


जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 818 हो गई है. जबकि इलाज के बाद 514 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 274 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल स्थित कोरोना के L-1 वार्ड समेत विभिन्न हॉस्पिटल में चल रहा है. कोरोना वायरस से अब तक पूरे जिले में 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

इस महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. जिले की ओबरा अनपरा रेणुकूट पिपरी क्षेत्रों में डीएम ने सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक तय कर रखा है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. जिले में अभी भी 123 सक्रिय हाट स्पॉट बने हुए हैं.

सोनभद्र: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद रविवार को जिले में कुल 22 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. यह मरीज जिले के राबर्ट्सगंज, बीजपुर, म्योरपुर, दुद्धी, चोपन समेत कई इलाकों में मिले हैं. इसी के साथ अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 818 हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत उपाध्याय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस के 22 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में यह सभी मरीज होम क्वारंटाइन हैं. सीएमओ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर, जहां यह मरीज पाए गए हैं उनके इलाके को सील करने और सैनिटाइज किए जाने का अनुरोध किया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.


जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 818 हो गई है. जबकि इलाज के बाद 514 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 274 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल स्थित कोरोना के L-1 वार्ड समेत विभिन्न हॉस्पिटल में चल रहा है. कोरोना वायरस से अब तक पूरे जिले में 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

इस महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. जिले की ओबरा अनपरा रेणुकूट पिपरी क्षेत्रों में डीएम ने सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक तय कर रखा है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. जिले में अभी भी 123 सक्रिय हाट स्पॉट बने हुए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.