सोनभद्रः वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही हैं. सोनभद्र में सोमवार को 20 पुलिसकर्मियों समेत 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से कोविड हास्पिटल भेजा जा रहा है. वहीं जिन स्थानों पर कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनको सील करके सैनिटाइज कराया जा रहा है.
सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले 20 पुलिसकर्मियों मेंमें 8 पुलिसकर्मी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तैनात हैं, जबकि चार पुलिसकर्मी बभनी थाने में तैनात हैं. वहीं 8 पुलिस कर्मियों की अन्य स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई थी. सभी पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से कोविड केयर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, जहां पर उनका इलाज किया जायेगा. वहीं पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तत्काल बाद थाने को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है.
सोमवार को 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 314 हो गई. इसके पहले शनिवार को 48, शुक्रवार को 36 गुरुवार को 52 और बुधवार को 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
240 एक्टिव केस
इसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि आज 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है, जिसमें से 71 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अभी 240 केस एक्टिव हैं.