सोनभद्र: पुलिस ने घोरावल निवासी एक ज्वेलर से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक सुलतानपुर जनपद के रहने वाले हैं. प्रतापगढ़ जिले में जाकर चोरी के मोबाइल से उन्होंने सोनभद्र के व्यवसाई से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञात हो कि सोनभद्र पुलिस ने बीती 6 फरवरी को घोरावल थानाक्षेत्र निवासी ज्वेलर पन्नालाल गुप्ता से करोड़ की फिरौती मांगी जाने का मुकदमा दर्ज किया था. जांच-पड़ताल में धमकी देने वाले के फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि फोन प्रतापगढ़ जिले से किया गया था. इसके बाचद पुलिस ने सुलतानपुर जिले के दो आरोपी युवकों अंकित मिश्रा और आयुष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में मकान का लेंटर गिरने से 24 मजदूर दबे
पुलिस के मुताबिक अंकित मिश्रा पर लखनऊ और सुलतानपुर में मुकदमा दर्ज हैं, जबकि आयुष मिश्रा पर सुलतानपुर जिले में आपराधिक मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने इस गुड वर्क के लिए पुलिस और एसओजी की टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप