सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से 3 मई तक के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. वहीं चार राज्यों से सटे जनपद सोनभद्र में 251 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से 171 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी नेगेटिव है.
साथ ही 4 राज्यों से सटे होने के कारण जिला प्रशासन की तरफ से सभी सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे बाहर का कोई भी व्यक्ति जनपद में प्रवेश न कर पाए. वहीं जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लगी हुई हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर लोग फोन के माध्यम से अपनी परेशानी स्वास्थ्य विभाग को बता सकते हैं और वहां से उनको सहायता दी जाएगी. पहाड़ी और वनक्षेत्र अधिक होने के कारण कई बार प्रशासन को भी गांव में जाने में दिक्कत होती है. हालांकि उसके बावजूद लगातार प्रशासन सक्रिय है और अभी तक कोरोना संक्रमित व्यक्ति न मिलने से काफी राहत भी है.
जनपद में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है. हमें जैसे कोई सूचना मिलती है हम तत्काल वहां पहुंचकर जांच करवाते हैं. हम विभिन्न टीम के द्वारा सर्च करा रहे हैं. आशा और एएनएम की भी टीम बनी हुई है यह गांव-गांव जाकर सर्च कर रही है. पहले हम इंटरनेशनल यात्रा करके जो आए हैं या उनके संपर्क में जो रहे हैं, दूसरे प्रदेश से जो आए हुए हैं अगर उन्हें कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसे संदिग्ध समझकर हम जांच कराते हैं. अब तक जनपद में 251 टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें 171 की रिपोर्ट आ गई है सभी के सभी निगेटिव हैं.
डॉ. शशिकांत उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र