ETV Bharat / state

सोनभद्र में डीएम की लोगों से अपील, बहुत जरूरी हो तभी जाएं बैंक - एस.राजलिंगम जिलाधिकारी सोनभद्र

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में बढ़ती भीड़ चिंता का विषय बनी हुई है. जिसको लेकर डीएम एस.राजलिंगम ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग अपने घरों में रहें और जिसे बहुत जरूरी हो तभी बैंक जाएं.

etv bharat
बैंक के बाहर लग रहीं लंबी कतारें.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जनपदवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी बैंक में जाएं अन्यथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 144 माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है, जिससे जिले के रहने वाले लोग अपना फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

बैंक के बाहर लग रहीं लंबी कतारें.

बैंक के बाहर लग रहीं लंबी कतारें
देश में लॉकडाउन 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन है. सोनभद्र जिला जिसकी सीमाएं 4 राज्यों से लगती हैं. यह जिला देश के 115 अति पिछड़े जिलों में भी शामिल है. वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो भारी संख्या में बैंकों में बैलेंस चेक कराने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके चलते बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं.

मैं मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों से अनुरोध करता हूं कि जिन लोगों को बहुत ही आवश्यक है, वही बैंक जाने के लिए बाहर निकलें. हम जब बैंक के बाहर खड़े लोगों से पूछते हैं तो अक्सर लोग यही बताते हैं कि अपना खाता चेक करने आए हैं कि हमारे खाते में धनराशि आई है या नहीं. ऐसे लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. जो पात्र हैं उनके खाते में ही धनराशि आएगी. सभी से अपील है कि वे अपने घर पर ही रहें. बैलेंस चेक करने के लिए अनावश्यक रूप से बैंकों में न जाएं.
एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी

सोनभद्र: जिले में लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जनपदवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी बैंक में जाएं अन्यथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 144 माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है, जिससे जिले के रहने वाले लोग अपना फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

बैंक के बाहर लग रहीं लंबी कतारें.

बैंक के बाहर लग रहीं लंबी कतारें
देश में लॉकडाउन 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन है. सोनभद्र जिला जिसकी सीमाएं 4 राज्यों से लगती हैं. यह जिला देश के 115 अति पिछड़े जिलों में भी शामिल है. वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो भारी संख्या में बैंकों में बैलेंस चेक कराने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके चलते बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं.

मैं मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों से अनुरोध करता हूं कि जिन लोगों को बहुत ही आवश्यक है, वही बैंक जाने के लिए बाहर निकलें. हम जब बैंक के बाहर खड़े लोगों से पूछते हैं तो अक्सर लोग यही बताते हैं कि अपना खाता चेक करने आए हैं कि हमारे खाते में धनराशि आई है या नहीं. ऐसे लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. जो पात्र हैं उनके खाते में ही धनराशि आएगी. सभी से अपील है कि वे अपने घर पर ही रहें. बैलेंस चेक करने के लिए अनावश्यक रूप से बैंकों में न जाएं.
एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.