सोनभद्र: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र की घटना है. बीती रात चोरों ने किराना व्यवसाई के घर धावा बोल दिया. घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने घर में एक बैग में रखे दो लाख की नकदी और लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरी का पता रविवार सुबह लगने पर होश उड़ गए. पीड़ित किराना व्यवसाई ने 10 लाख रुपए नकदी और जेवरात चोरी होने की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चोरों ने की 10 लाख की चोरी
चोरों ने ओबरा नगर के बड़े किराना व्यवसायी राधेश्याम बंसल के राम मंदिर कॉलोनी स्थित आवास में शनिवार की रात चोरी हो गई. चोरों ने 2 लाख नकद सहित 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया है. चोरी के दौरान पूरा परिवार घर में ही था. वर्तमान में घर में निर्माण कार्य चल रहा था. लिहाजा इसी काम में लगे मजदूरों पर भी शक किया जा रहा है.
चोरों ने खिड़की के अंदर से घर का दरवाजा खोलकर दराज में रखी चाबियों को खोजा. उसके बाद एक अन्य रूम के अलमारी से एक बैग में रखे 2 लाख नकदी सहित जरूरी कागजात और 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इस दौरान पूरा परिवार घर में ही सोया हुआ था. व्यवसायी राधेश्याम बंसल ने बताया कि दो मोबाइल भी चोरी किये गये हैं. इसके अलावा घर के अन्य हिस्सों से गायब समानों के बारे में जानकारी ली जा रही है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गोयल ने पुलिस से तत्काल चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की है.
चोरों ने एक व्यापारी के घर से दो लाख की नकदी और लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा.
-भास्कर वर्मा, सीओ