सीतापुर: जिले के इमलिया सुलतानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सहादत नगर निवासी विशाल सिंह 17 पुत्र पुखराज सिंह रविवार की शाम लगभग 4 बजे खेत गया था. जहां उसने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजय, सीओ सिटी थाना इमलिया सुलतानपुर संत कुमार सिंह ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक घटना आत्महत्या की बताई जा रही है.