सीतापुर: जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. 24 वर्षीय सुरेंद्र अपने दोस्त अनिल के साथ बाइक से लखनऊ की तरफ जा रहा था. तभी एक अज्ञात वाहन ने इंटौजा थाना अंतर्गत अर्जुनपुर के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरन बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना में बाइक सवार सुरेंद्र और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ पहुंचाया, जहांं डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. अनिल का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध हालात में सिपाही की मौत, हत्या व आत्महत्या में उलझी पुलिस
शादी से पहले युवक की मौत
सुरेंद्र का तिलक 13 अप्रैल को होना था. इसके साथ ही आगामी 21 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई.