सीतापुर: जिले में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर खुद को गोली से मार ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हरेरामपुर की है. यहां बुधवार को एक युवक ने गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक इंद्रजीत सिंह के पिता जयकरन सिंह ने बताया उसके तीस वर्षीय मंझले पुत्र इन्द्रजीत ने कर्जा लेकर एक ट्रक लिया था, जिसकी किस्त लगभग तीस हजार रुपये प्रति माह आती थी. जबकि ट्रक से इतनी आय नहीं होती थी इसी को लेकर वह काफी परेशान रहता था.
बुधवार को वह अपने नये मकान में गया और एक तरफ का दरवाजा बंद कर 315 बोर के अवैध असलहे से सीने के बायीं तरफ गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचयातनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है.