सीतापुर: शराबी बड़े भाई की हरकतों से तंग आकर छोटे भाई ने आग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
भाई ने किया आत्महत्या का प्रयास
शहर कोतवाली के सदर बाजार मोहल्ला निवासी संजय और संदीप सगे भाइयों में से बड़ा भाई संजय शराब का लती है. छोटे भाई संदीप कुमार दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है. संदीप का आरोप है कि संजय शराब के नशे में अक्सर उससे मारपीट करता था और रुपये भी छीन लेता था. पिछले दिनों भी संदीप को बड़े भाई संजय ने नशे में रुपये के लेनदेन को लेकर मारा पीटा, जिसके कारण शुक्रवार को उसने आग लगा ली.
घायल अवस्था में संदीप को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं सीओ सिटी योगेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: लाभार्थियों को नहीं दी शौचालय निर्माण की धनराशि, 216 प्रधानों को नोटिस