सीतापुर: जिले कोतवाली महमूदाबाद स्थित ग्राम न्यामतपुर लबेराह से रविवार की शाम एक पच्चीस वर्षीय युवक गायब हो गया. गायब युवक का शव थाना रामपुर कलां के ग्राम चकला में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. शव के हाथ पैर बंधे हुए थे. खेत मालिक को खेत मे गन्ना काटने के दौरान यह शव दिखाई पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिनाख्त में पता चला कि यह शव यासीन पुत्र जावेद का है.
अलग-अलग जगहों से मिला मृतक का बाइक और हेडफोन
मृतक के चाचा ने अन्यंत्र हत्या कर शव को यहां फेंके जाने का आरोप लगाया है. शव मिलने के स्थल से एक किमी दूर दो अलग-अलग जगहों से मृतक की बाइक और हेड फोन और शराब के साथ ग्लास भी पुलिस को बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है तथा घटना को मोड़ देने के लिए मृतक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया.
परिवार वालों ने बताया कि जावेद अपनी बजाज पल्सर UP 34 X 2025 से घर से निकला था. इसके बाद जावेद काफी देर वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई और कोई सुराग न मिलने पर आसपास के थानों को सूचित किया गया. इधर रामपुर कलां के चकला गंव निवासी श्यामलाल का पुत्र दिनेश जब 20 जनवरी को प्रातः अपने खेत पर गन्ना काटने गया था. खेत में एक युवक का शव देखकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचित किया.
हत्या का कारण बताया जा रहा है राजनैतिक दुश्मनी
मौके पर पहुंचे कोतवाल संजीत सोनकर ने इसकी सूचना जावेद के परिजनों को दी और जांच में जुट गए. मृतक के चाचा हत्या का कारण राजनैतिक दुश्मनी बताई है. उधर एसपी का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू की जांच गहनता से की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:- संभल: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बाराती घायल