ETV Bharat / state

सीतापुर: युवक की गला घोंटकर हत्या, शव देख हैरान रह गई पुलिस - राजनैतिक दुश्मनी के चलते हई हत्या

सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को पच्चीस वर्षीय युवक गायब हो गया. गायब युवक को शव थाना रामपुर कलां के ग्राम चकला में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. हत्या का कारण राजनीतिक दुश्मनी बताई जा रही है.

etv bharat
हाथ पैर बांधकर युवक की गला घोंटकर हत्या.
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:15 PM IST

सीतापुर: जिले कोतवाली महमूदाबाद स्थित ग्राम न्यामतपुर लबेराह से रविवार की शाम एक पच्चीस वर्षीय युवक गायब हो गया. गायब युवक का शव थाना रामपुर कलां के ग्राम चकला में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. शव के हाथ पैर बंधे हुए थे. खेत मालिक को खेत मे गन्ना काटने के दौरान यह शव दिखाई पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिनाख्त में पता चला कि यह शव यासीन पुत्र जावेद का है.

हाथ पैर बांधकर युवक की गला घोंटकर हत्या.

अलग-अलग जगहों से मिला मृतक का बाइक और हेडफोन
मृतक के चाचा ने अन्यंत्र हत्या कर शव को यहां फेंके जाने का आरोप लगाया है. शव मिलने के स्थल से एक किमी दूर दो अलग-अलग जगहों से मृतक की बाइक और हेड फोन और शराब के साथ ग्लास भी पुलिस को बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है तथा घटना को मोड़ देने के लिए मृतक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया.

परिवार वालों ने बताया कि जावेद अपनी बजाज पल्सर UP 34 X 2025 से घर से निकला था. इसके बाद जावेद काफी देर वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई और कोई सुराग न मिलने पर आसपास के थानों को सूचित किया गया. इधर रामपुर कलां के चकला गंव निवासी श्यामलाल का पुत्र दिनेश जब 20 जनवरी को प्रातः अपने खेत पर गन्ना काटने गया था. खेत में एक युवक का शव देखकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचित किया.

हत्या का कारण बताया जा रहा है राजनैतिक दुश्मनी
मौके पर पहुंचे कोतवाल संजीत सोनकर ने इसकी सूचना जावेद के परिजनों को दी और जांच में जुट गए. मृतक के चाचा हत्या का कारण राजनैतिक दुश्मनी बताई है. उधर एसपी का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू की जांच गहनता से की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:- संभल: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बाराती घायल

सीतापुर: जिले कोतवाली महमूदाबाद स्थित ग्राम न्यामतपुर लबेराह से रविवार की शाम एक पच्चीस वर्षीय युवक गायब हो गया. गायब युवक का शव थाना रामपुर कलां के ग्राम चकला में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. शव के हाथ पैर बंधे हुए थे. खेत मालिक को खेत मे गन्ना काटने के दौरान यह शव दिखाई पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिनाख्त में पता चला कि यह शव यासीन पुत्र जावेद का है.

हाथ पैर बांधकर युवक की गला घोंटकर हत्या.

अलग-अलग जगहों से मिला मृतक का बाइक और हेडफोन
मृतक के चाचा ने अन्यंत्र हत्या कर शव को यहां फेंके जाने का आरोप लगाया है. शव मिलने के स्थल से एक किमी दूर दो अलग-अलग जगहों से मृतक की बाइक और हेड फोन और शराब के साथ ग्लास भी पुलिस को बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है तथा घटना को मोड़ देने के लिए मृतक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया.

परिवार वालों ने बताया कि जावेद अपनी बजाज पल्सर UP 34 X 2025 से घर से निकला था. इसके बाद जावेद काफी देर वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई और कोई सुराग न मिलने पर आसपास के थानों को सूचित किया गया. इधर रामपुर कलां के चकला गंव निवासी श्यामलाल का पुत्र दिनेश जब 20 जनवरी को प्रातः अपने खेत पर गन्ना काटने गया था. खेत में एक युवक का शव देखकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचित किया.

हत्या का कारण बताया जा रहा है राजनैतिक दुश्मनी
मौके पर पहुंचे कोतवाल संजीत सोनकर ने इसकी सूचना जावेद के परिजनों को दी और जांच में जुट गए. मृतक के चाचा हत्या का कारण राजनैतिक दुश्मनी बताई है. उधर एसपी का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू की जांच गहनता से की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:- संभल: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बाराती घायल

Intro:सीतापुर: कोतवाली महमूदाबाद के ग्राम न्यामतपुर लबेराह से बीती शाम गायब हुए एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव क्षेत्र के थाना रामपुर कलां के ग्राम चकला के एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है.शव के हाथ पैर बंधे हुए थे।खेत मालिक को खेत मे गन्ना काटने के दौरान एक शव पड़ा दिखाई पड़ा. घटना की सूचना पाकर थाना रामपुर कलां पुलिस मौके पर पहुंची.घटनास्थल पर कार्यवाही शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मृतक के चाचा ने अन्यंत्र हत्या कर शव को यहाँ फेंके जाने का आरोप लगाया है. शव मिलने के स्थल से एक किमी दूर दो अलग अलग जगहों से मृतक की बाइक व एक स्थान पर आई फोन व शराब के साथ ग्लास भी पुलिस को बरामद हुए हैं.चर्चा यह भी है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है तथा घटना को मोड़ देने के लिए मृतक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहाँ लाकर डाला गया.

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली महमूदाबाद के ग्राम न्यामतपुर लबेराह निवासी यासीन का सऊदी अरब में काम करने वाला पुत्र जावेद 25 वर्ष अभी 2 माह पहले ही वापस आया था जिसकी आगामी फरवरी माह में शादी लगी थी.बीती 19 जनवरी को सायं 6 बजे के करीब जावेद के फोन पर एक काल आई उसके बाद जावेद ने अपनी भाभी आसिया को अपना एक मोबाइल व कुछ नकदी देकर यह कहा कि पापा को बता देना कि हम 10 मिनट में वापस आ रहे हैं.जावेद इतना कहकर अपनी बजाज पल्सर U P 34 X 2025 से घर से निकल गया. परिजनों ने बताया कि जब जावेद काफी देर वापस नही आया तो खोजबीन शुरू हुई और कोई सुराग न मिलने पर गॉव वालों की सहमति पर आसपास के थानों को सूचित किया गया.इधर रामपुर कलां के चकला गॉव निवासी श्यामलाल का पुत्र दिनेश जब 20 जनवरी को प्रातः अपने खेत पर गन्ना काटने गया था तो एक युवक की लाश देखकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी और पुलिस को सूचित किया.मौके पर पहुंचे कोतवाल संजीत सोनकर ने इसकी सूचना जावेद के परिजनों को दी और जांच में जुट गए.बताया जाता है कि मृतक की बाइक शव से एक किमी एक तरफ व दूसरी तरफ इतनी ही दूरी पर नाऊवा बाग में चार ग्लास एक हेडफोन व शराब बरामद हुई.पुलिस ने बरामद समान को अपने कब्जे में ले लिया है.उधर मृतक के चाचा सोमू खान जो भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है ने आरोप लगाया है कि हत्या में गॉव के लोगों का ही हाथ है. उन्होंने हत्या का कारण राजनैतिक दुश्मनी बताई है.उधर एसपी का कहना है कि घटना से जुड़े हर पहलू की जांच गहनता से की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.Body:बाइट-सोमू खान (मृतक का चाचा)
बाइट-एल. आर.कुमार (एसपी)Conclusion:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.