सीतापुर: बिसवा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सांडा अंतर्गत मछली पकड़ने गया युवक पानी में डूब गया. बोहरा का रहने वाला 20 वर्षीय कपिल साथी सुनील व सोनू के साथ रविवार की सुबह कम्हरिया गांव के पूरब स्थित किवानी नदी में मछली पकड़ने गया था.
मछली पकड़ते समय कपिल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. कपिल को डूबता देख साथी सुनील व सोनू ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी ज्यादा गहरा होने के चलते कपिल गहरे पानी में डूब गया. इस पर सुनील व सोनू ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस चौकी सांडा को सूचना देते हुए क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से कपिल को ढूंढने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी बिसवा बृजेश राय व थाना प्रभारी सकरन राजकुमार भारती ने मौके पर पीएसी बटालियन टू की बाढ़ राहत टीम को बुलाकर स्वयं स्टीमर में बैठकर युवक की तलाश शुरू की. युवक की तलाश अभी भी जारी है. प्रभारी निरीक्षक थाना बिसवा बृजेश राय ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है. पानी गहरा है, इस वजह से कुछ समय लग सकता है.