सीतापुर: अदालत और पुलिस की सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खैराबाद थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग से युवक की जान चली गई. इससे जश्न का माहौल मातम में बदल गया.
26 जनवरी को जिले के रहने वाले अवधेश अवस्थी के बेटे सूरज अवस्थी का तिलकोत्सव कार्यक्रम था. इस दौरान हर्ष फायरिंग की जाने लगी. फायरिंग के दौरान चली गोली सीधे युवक को जा लगी और अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई.
हर्ष फायरिंग की यह वारदात खैराबाद थाना क्षेत्र के गांव रफातपुर की है. हर्ष फायरिंग की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, एक गंभीर