सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र के गंगोय गांव निवासी 20 वर्षीय अमित कुमार पुत्र हरद्वारी गांव के अन्य साथियों के साथ गांव के समीप से निकली सराय नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. नदी में नहाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में पहुंच गया.
साथियों ने अपने साथी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह उसे निकाल नहीं सके. साथियों के द्वारा ग्रामीणों को घटना की सूचना दी गई. ग्रामीण आनन-फानन नदी के पास पहुंचे. घंटों की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकल सके. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संदना थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि शव बरामद हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: कोसी नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत