सीतापुर: जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह के साथ परम्परागत तरीके से मनाया गया. इस दौरान मुख्य आयोजन पुलिस लाइन में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने परेड की सलामी ली.
पुलिस विभाग के साथ ही अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोंगो को सम्मानित भी किया. इस मौके पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और देश की एकता,अखंडता के साथ तरक्की के रास्ते पर बढ़ने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:- 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया और फिर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने देश की सुरक्षा और विकास के लिए हर भारतीय से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही सामाजिक योगदान करने वाले लोंगो को सम्मानित भी किया.