सीतापुर : जिले में पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठी एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका उपचार किया जा रहा है. उसके परिजनों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने विपक्षी का साथ देते हुए पुलिस से सांठगांठ करके उसके पति को ही जेल भिजवा दिया.
दरअसल मामला थाना हरगांव के जड़ौना गांव का है. यहां रहने वाली सुशीला राठौर का गांव के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस को विवाद की सूचना दी गई. लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने विपक्षी का साथ देते हुए पुलिस से सांठगांठ करके उसके पति को ही जेल भिजवा दिया.
इसके बाद महिला गांव के एक तालाब पर अनशन पर बैठ गई. पिछले छह दिनों तक वह अनशन पर बैठी रही, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली. रविवार को उसकी हालत बिगड़ने पर सीएचसी हरगांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. महिला के परिजनों ने प्रधान और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है.