ETV Bharat / state

ये कैसी मजबूरी: शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी के चलते एक बुजुर्ग महिला ने मजबूरी में शौचालय को रसोईघर बनाया है.

शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर
शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 2:23 PM IST

सीतापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक हर गरीब को छत मुहैया कराने का सपना भले ही देखा हो, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते उनका यह सपना साकार होता नहीं दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकातर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है. उसका रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया है, जैसे ही लक्ष्य प्राप्त होगा वैसे ही आवास का लाभ दिया जायेगा.

शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर

पात्रों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश के सीतापुर की अधिकांश ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. वर्तमान भाजपा सरकार भले ही हर गरीब व्यक्ति को 2022 तक हर हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत मुहैया कराने का सपना देख रही हो, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की मनमानी व अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद ही गरीब पात्र व्यक्तियों को भी आवास योजना से वंचित कर दिया जा रहा है.

SITAPUR NEWS
प्रधानमंत्री आवास की राह देखतीं ये निगाहें

ऐसा ही मामला जिले के सिधौली विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरदोईया में देखने को मिला है. यहां अभी भी भारी संख्या में पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. इसी गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग कलावती अपने दिव्यांग पुत्र के साथ गरीबी में जीवन यापन कर रही हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का प्रबंध कर पाती हैं. कच्चा घर बना था वह गिर चुका है, एक झोपड़ी डाल कर वह गुजारा कर रही हैं. वह भोजन बनाकर झोपड़ी में खाना रख दें तो कुत्ते बिल्ली खा जाते हैं.

SITAPUR NEWS
पात्रों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

बुजुर्ग महिला ने शौचालय को ही बना दिया रसोईघर

दो वर्ष पूर्व उनका एक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था. घर में कोई बंद जगह ना होने के कारण वह खाने पीने की वस्तुएं व भोजन उसी शौचालय में रखने को मजबूर बनी हुई हैं. बुजुर्ग कलावती का कहना है कि वह पिछले 5 वर्षों से प्रधान से आवास दिलाए जाने की गुहार लगाती चली आ रही हैं. लेकिन आज तक उन्हें एक आवास नहीं मुहैया कराया जा सका है. वहीं बुजुर्ग महिला का एक दिव्यांग पुत्र है, जहां तक उसके नाम से भी एक आवास नहीं दिया जा सका है. जब कि दिव्यांग व्यक्तियों को आवास का लाभ प्राथमिकता के साथ लाभ मिलना चाहिए. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते ऐसे पात्र व्यक्तियों को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी अपात्रों को आवास देने से गुरेज नहीं करते हैं. ऐसे में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही सरकार की फजीहत कराने में लगे हुए हैं.

SITAPUR NEWS
पात्र होते हुए भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घऱ

गांव में बुजुर्ग महिला के अतिरिक्त दर्जनों पात्र व्यक्ति

ग्रामीण सुदामा ने बताकि हमने कई बार अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. यहां तक जिलाधिकारी से भी जनसुनवाई के माध्यम से कई बार आवास की मांग की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी सुधाकर बाजपेयी ने बताया कि हरदोईया गांव में एक महिला कलावती पत्नी दलहू आवास का लक्ष्य आया था. हमने जांच की थी वह वास्तव में पात्र है .आवास प्लस सूची जो है, उसमें क्रामाक 10 पर नाम भी है. उसका आवेदन पत्र आवास के लिए विकास खण्ड कार्यालय में जमा करके उसका रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है.

SITAPUR NEWS
मजबूरी ऐसी की शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर

सीतापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक हर गरीब को छत मुहैया कराने का सपना भले ही देखा हो, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते उनका यह सपना साकार होता नहीं दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकातर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है. उसका रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया है, जैसे ही लक्ष्य प्राप्त होगा वैसे ही आवास का लाभ दिया जायेगा.

शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर

पात्रों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश के सीतापुर की अधिकांश ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. वर्तमान भाजपा सरकार भले ही हर गरीब व्यक्ति को 2022 तक हर हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत मुहैया कराने का सपना देख रही हो, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की मनमानी व अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद ही गरीब पात्र व्यक्तियों को भी आवास योजना से वंचित कर दिया जा रहा है.

SITAPUR NEWS
प्रधानमंत्री आवास की राह देखतीं ये निगाहें

ऐसा ही मामला जिले के सिधौली विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरदोईया में देखने को मिला है. यहां अभी भी भारी संख्या में पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. इसी गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग कलावती अपने दिव्यांग पुत्र के साथ गरीबी में जीवन यापन कर रही हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का प्रबंध कर पाती हैं. कच्चा घर बना था वह गिर चुका है, एक झोपड़ी डाल कर वह गुजारा कर रही हैं. वह भोजन बनाकर झोपड़ी में खाना रख दें तो कुत्ते बिल्ली खा जाते हैं.

SITAPUR NEWS
पात्रों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

बुजुर्ग महिला ने शौचालय को ही बना दिया रसोईघर

दो वर्ष पूर्व उनका एक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था. घर में कोई बंद जगह ना होने के कारण वह खाने पीने की वस्तुएं व भोजन उसी शौचालय में रखने को मजबूर बनी हुई हैं. बुजुर्ग कलावती का कहना है कि वह पिछले 5 वर्षों से प्रधान से आवास दिलाए जाने की गुहार लगाती चली आ रही हैं. लेकिन आज तक उन्हें एक आवास नहीं मुहैया कराया जा सका है. वहीं बुजुर्ग महिला का एक दिव्यांग पुत्र है, जहां तक उसके नाम से भी एक आवास नहीं दिया जा सका है. जब कि दिव्यांग व्यक्तियों को आवास का लाभ प्राथमिकता के साथ लाभ मिलना चाहिए. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते ऐसे पात्र व्यक्तियों को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी अपात्रों को आवास देने से गुरेज नहीं करते हैं. ऐसे में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही सरकार की फजीहत कराने में लगे हुए हैं.

SITAPUR NEWS
पात्र होते हुए भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घऱ

गांव में बुजुर्ग महिला के अतिरिक्त दर्जनों पात्र व्यक्ति

ग्रामीण सुदामा ने बताकि हमने कई बार अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. यहां तक जिलाधिकारी से भी जनसुनवाई के माध्यम से कई बार आवास की मांग की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी सुधाकर बाजपेयी ने बताया कि हरदोईया गांव में एक महिला कलावती पत्नी दलहू आवास का लक्ष्य आया था. हमने जांच की थी वह वास्तव में पात्र है .आवास प्लस सूची जो है, उसमें क्रामाक 10 पर नाम भी है. उसका आवेदन पत्र आवास के लिए विकास खण्ड कार्यालय में जमा करके उसका रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है.

SITAPUR NEWS
मजबूरी ऐसी की शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर
Last Updated : Feb 23, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.