सीतापुरः जिले के कोतवाली इलाके के मोहल्ला जोशी टोला में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता कमलेश जोशी निवासी मोहल्ला सराय पित्थू थाना हरगांव ने ससुरालियों पर दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने पति, सास-ससुर, चचिया सास-ससुर तथा देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पति और बच्चे को बाहर भेजकर लगाई आग
कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला जोशी टोला निवासी रवि जोशी पुत्र राधेश्याम जोशी 25 वर्षीय पत्नी मोनिका ने शुक्रवार की रात आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति रवि का कहना है कि मोनिका ने उसे खाना दिया और बच्चे दौलत को बाहर टहला लाने के लिये भेज दिया. जब घर के बाहर पान खा रहा था तभी उसे जानकारी मिली की उसकी पत्नी आग लगा ली है. घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गयी थी.
यह भी पढ़ें-Rampur : पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगा युवक ने की आत्महत्या
पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतका के पिता का आरोप है कि उसने अपनी बेटी मोनिका की शादी वर्ष 2014 में की थी और अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज देकर विदा किया था. लेकिन पति और ससुराली जन इससे खुश नहीं थे और दहेज कम लाने का उलाहना देकर आये दिन प्रताड़ित करते रहते थे. उनका आरोप है कि अभी 15 दिन पहले बेटी ने उन्हें फोन करके बताया था कि ससुराली जन उन्हें बहुत प्रताड़ित करते हैं या तो यह लोग मुझे जला कर मार देंगे या मैं स्वयं आत्महत्या कर लूंगी. पुलिस ने मृतका के पिता के शिकायत पर पति रवि, सास मंजू, ससुर राधेश्याम, चचिया सास उमा देवी, चचिया ससुर दिनेश और देवर आशीष जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.