सीतापुरः जिले की मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के किसान प्रभात कुमार के खाते से 52000 रुपए शातिरों ने निकाल लिए. किसान ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कराया है, साथ ही बैंक मैनेजर पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.
बैंक ऑफ इंडिया में है खाता
मामला जिले की मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंदूपुर में रहने वाले प्रभात कुमार तिवारी का है. प्रभात कुमार ने बताया कि वह किसान हैं. उनका खाता क्षेत्र में ही बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. उनका आरोप है कि 22 से 24 जनवरी के बीच किसी शातिर ने उनके खाते से ₹22000 रुपये निकाल लिए. इसकी सूचना मोबाइल पर मैसेज से मिली तो उन्होंने तुरंत शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, मिश्रिख को सूचना दी. प्रभात कुमार का दावा है कि उन्होंने तुरंत अपना एटीएम कार्ड भी बंद करने का प्रार्थना पत्र दिया. प्रभात कुमार का आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने लापरवाही की और एटीएम कार्ड को बंद नहीं किया गया. इस कारण 7 से 8 फरवरी के बीच फिर उनके खाते से ₹30000 रुपये निकाल लिए गए.
बैंककर्मियों पर आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस घटना में बैंक शाखा प्रबंधक व अन्य बैंक कर्मचारी संलिप्त हैं. मामले में कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.